इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन्स, मिड-रेंज में मिलेंगे दमदार ऑप्शन

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Lava

भारत में 9 जून से 15 जून के बीच कई ब्रांड्स अपने नए मोबाइल फोन्स लॉन्च करने जा रहे हैं. ये स्मार्टफोन्स मिड-बजट से लेकर लो-बजट कैटेगरी में होंगे.

Image Source: Lava

मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 60 5G भारत में 10 जून को लॉन्च होगा. इसमें मिलेगा MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 12GB RAM जो मल्टीटास्किंग को और आसान बनाएगा.

Image Source: Lava

फोन में 6.7 इंच की Quad Curved pOLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.

Image Source: Lava

फोटोग्राफी के लिए 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. बैटरी की बात करें तो 5500mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 24,999 रुपये की कीमत में बाजार में उतार सकती है.

Image Source: Lava

Vivo अपना नया T4 Ultra स्मार्टफोन 11 जून को लॉन्च कर सकता है. इसमें मिलने वाला है Dimensity 9300+ चिपसेट और 12GB RAM का विकल्प. डिस्प्ले 6.67 इंच की Quad-Curved pOLED हो सकती है जिसमें 5000nits की ब्राइटनेस होगी.

Image Source: Vivo

फोन में 6,000mAh बैटरी और 90W की FlashCharge तकनीक मिल सकती है. कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है. इस फोन की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है.

Image Source: Vivo

Lava अपनी Storm सीरीज में नया मॉडल Storm Play लाने वाला है. यह एक बजट फ्रेंडली 5G फोन होगा, जिसमें Dimensity 7060 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है.

Image Source: Vivo

साथ ही इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी हो सकती है. लॉन्च डेट फिलहाल घोषित नहीं की गई है लेकिन इस सप्ताह इसके आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठ पाया है. वहीं, इस फोन की कीमत 12,999 रुपये हो सकती है.

Image Source: Motorola

अगर आप सस्ता 5G फोन ढूंढ रहे हैं, तो Lava Storm Lite 5G एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इसमें 4GB/6GB RAM ऑप्शन, डुअल रियर कैमरा और 6.78 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा.

Image Source: Motorola

फोन में 5,000mAh की बैटरी भी हो सकती है. इस फोन को कंपनी 10 हजार रुपये की रेंज में बाजार में उतार सकती है जो बजट फ्रेंडली फोन पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Image Source: Motorola