ड्रोन अब जंग में दुश्मन को मारने का सटीक जरिया बन गया है
ABP Live

ड्रोन अब जंग में दुश्मन को मारने का सटीक जरिया बन गया है



इनके कैमरे आम मोबाइल कैमरों से कई गुना  ज्यादा पावरफुल होते हैं
ABP Live

इनके कैमरे आम मोबाइल कैमरों से कई गुना ज्यादा पावरफुल होते हैं



ड्रोन में हाई क्वालिटी कैमरे लगाए जाते हैं जिनकी रेजोल्यूशन 100 मेगापिक्सल या उससे भी ज्यादा होती है
ABP Live

ड्रोन में हाई क्वालिटी कैमरे लगाए जाते हैं जिनकी रेजोल्यूशन 100 मेगापिक्सल या उससे भी ज्यादा होती है



इन कैमरों में नाइट विजन, थर्मल इमेंजिंग और हाई जूम जैसे फीचर होते हैं
ABP Live

इन कैमरों में नाइट विजन, थर्मल इमेंजिंग और हाई जूम जैसे फीचर होते हैं



ABP Live

अमेरिकी MQ-9 Reaper जैसे ड्रोन के कैमरों में एडवांस टारगेटिंग सिस्टम होता है



ABP Live

ये कैमरे 30,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई पर भी नीचे मौजूद किसी भी वस्तु को एकदाम साफ देख सकते हैं



ABP Live

AI टेक्नोलॉजी इन कैमरो को और भी ज्यादा बेहतर व सटीक बनाती है जिससे वह टारगेट की सही लोकेशन बता सकते हैं



ABP Live

ड्रोन की कीमत उसकी कैमरे की क्वालिटी के अनुसार ही तय होती है



ABP Live

ड्रोन का कैमरा हवा में उड़ते हुए भी स्टेबल रहता है और हिलता नही है



आज के मॉडर्न ड्रोन कैमरे बहुत ही हाई-टेक और एडवांस हो चुके हैं