ड्रोन अब जंग में दुश्मन को मारने का सटीक जरिया बन गया है



इनके कैमरे आम मोबाइल कैमरों से कई गुना ज्यादा पावरफुल होते हैं



ड्रोन में हाई क्वालिटी कैमरे लगाए जाते हैं जिनकी रेजोल्यूशन 100 मेगापिक्सल या उससे भी ज्यादा होती है



इन कैमरों में नाइट विजन, थर्मल इमेंजिंग और हाई जूम जैसे फीचर होते हैं



अमेरिकी MQ-9 Reaper जैसे ड्रोन के कैमरों में एडवांस टारगेटिंग सिस्टम होता है



ये कैमरे 30,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई पर भी नीचे मौजूद किसी भी वस्तु को एकदाम साफ देख सकते हैं



AI टेक्नोलॉजी इन कैमरो को और भी ज्यादा बेहतर व सटीक बनाती है जिससे वह टारगेट की सही लोकेशन बता सकते हैं



ड्रोन की कीमत उसकी कैमरे की क्वालिटी के अनुसार ही तय होती है



ड्रोन का कैमरा हवा में उड़ते हुए भी स्टेबल रहता है और हिलता नही है



आज के मॉडर्न ड्रोन कैमरे बहुत ही हाई-टेक और एडवांस हो चुके हैं