सस्ता हुआ सोना, एक झटके में कम हुई 1000 रुपये अधिक कीमत; जानें आपके शहर में कितना है लेटेस्ट रेट?
Gold Price Today: बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी. गुरुवार को इसकी कीमत 1,360 रुपये घटकर 1,00,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

Gold Price Today: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. लगभग एक हफ्ते तक कीमतें बढ़ने के बाद आज गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है. अमेरिका की जापान जैसे अपने कई ट्रेडिंग पार्टनर्स के साथ ट्रेड डील पर बात बनने के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की अपील कम हुई है.
एक दिन में इतनी कम हुई कीमत
बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी. गुरुवार, 24 जुलाई को इसकी कीमत 1,360 रुपये घटकर 1,00,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इस बीच, भारत में सोने की कीमतों में इसलिए भी गिरावट आई है क्योंकि कीमतों में लगभग एक हफ्ते से हुई बढ़ोतरी के चलते कारोबारियों ने मुनाफावसूली भी की है.
इन बड़े शहरों में आज 24 कैरेट सोने का भाव
भारत में सोने की कीमत में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने का भाव आज 1,360 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 1,00,970 रुपये रह गया है. वहीं 22 कैरेट सोने कीमत आज 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है. इसी तरह से 18 कैरेट सोने का भाव भी आज 1,020 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 75,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है.
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 10,097 रुपये है. वहीं, राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम के हिसाब से 10,112 रुपये है. वडोदरा और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 10,102 रुपये प्रति ग्राम है.
चांदी की भी कम हुई कीमत
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो दो दिन की तेजी के बाद इसकी कीमत में भी 1000 रुपये की गिरावट आई है. मौजूदा समय में भारत में 1 किलोग्राम चांदी की रिटेल कीमत 1,18,000 रुपये है. जबकि भारत में 100 ग्राम चांदी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 11,800 रुपये हो गई है.
सोने की कीमत पर एक्सपर्ट की राय
गुडरिटर्नस की रिपोर्ट के मुताबिक, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है, अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक पर बाजार का फोकस रहेगा. फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने की ही ज्यादा उम्मीद है. कारोबारी अब अक्टूबर के आखिर तक ब्याज दरों में होने वाली संभावित कटौती पर नजरें गड़ाए हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा, भारत में सोने की घरेलू मांग कमजोर बनी हुई है क्योंकि रिकॉर्ड हाई लेवल पर कीमतें पहुंचने के बाद इसने रिटेल निवेशकों को निराश किया, जिससे डीलरों को कीमतों पर छूट को बढ़ाकर 10 डॉलर प्रति औंस करनी पड़ी है, जो पहले 8 डॉलर प्रति औंस थी. इसके अलावा, जून में सोने का आयात भी 40 परसेंट घटकर 21 टन रह गया, जो दो साल से ज्यादा समय में सबसे ज्यादा कम है. सोने का सपोर्ट लेवल अभी 98,915 रुपये है, जो 98,410 के लेवल से नीचे जा सकता है. जबकि 100,240 पर रजिस्टेंस है, इससे ऊपर जाने पर 101,060 के लेवल को छू सकता है.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका ने जापान के साथ की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील, 15 परसेंट का लगाया टैरिफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















