एक्सप्लोरर
एक रील बनाकर कमा सकते हैं 15 हजार रुपये सरकार दे रही मौका! जानें कैसे उठाएं लाभ
डिजिटल इंडिया अभियान को शुरू हुए अब 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने एक दिलचस्प कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसका नाम है "A Decade of Digital India - Reel Contest".

डिजिटल इंडिया अभियान को शुरू हुए अब 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने एक दिलचस्प कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसका नाम है "A Decade of Digital India - Reel Contest". यह प्रतियोगिता 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 1 अगस्त 2025 तक चलेगी.
1/5

यह प्रतियोगिता उन लोगों के लिए है, जिनकी ज़िंदगी में डिजिटल इंडिया की वजह से कोई बड़ा और पॉजिटिव बदलाव आया है. चाहे वो डिजिटल एजुकेशन हो, ऑनलाइन हेल्थ सर्विसेज़, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन या फिर किसी सरकारी योजना का डिजिटल लाभ अगर इन सेवाओं ने आपकी जिंदगी को बेहतर बनाया है तो आप इस अनुभव को एक क्रिएटिव रील के ज़रिए साझा कर सकते हैं.
2/5

सरकार इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वालों को नकद पुरस्कार भी दे रही है. टॉप 10 विजेताओं को 15,000 रुपये. अगले 25 प्रतिभागियों को 10,000 रुपये और 50 अन्य चयनित रील मेकर्स को 5,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा.
3/5

रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए. वीडियो पूरी तरह मौलिक (original) होनी चाहिए और पहले कभी किसी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट न की गई हो. आप वीडियो हिंदी, अंग्रेज़ी या किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं रील पोर्ट्रेट मोड में और MP4 फॉर्मेट में होनी चाहिए, वीडियो का विषय होना चाहिए, डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी को कैसे बदला?
4/5

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपनी रील सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest, यहां आपको रील सबमिट करने का विकल्प और सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी. 2015 में शुरू हुए डिजिटल इंडिया मिशन ने गांव-गांव तक टेक्नोलॉजी पहुंचाकर लोगों की जिंदगी आसान बना दी है.
5/5

आज सरकारी योजनाएं, डिजिटल हेल्थ कार्ड, आधार लिंक सेवाएं, और UPI जैसे टूल्स ने देश में ट्रांसपेरेंसी और सुविधा दोनों बढ़ाई हैं. अब सरकार चाहती है कि आम लोग खुद अपनी कहानियों के ज़रिए इस बदलाव का जश्न मनाएं. अगर आपकी भी कोई इंस्पिरेशनल डिजिटल इंडिया स्टोरी है तो देर मत कीजिए एक बढ़िया सी रील बनाइए और इस मौके को अपने लिए इनाम जीतने में बदल दीजिए.
Published at : 19 Jul 2025 02:52 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट