कीबोर्ड पर क्यों है QWERTY लेआउट, 99 फीसदी लोग नहीं जानते कारण!

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

टेक्नोलॉजी का इतना विकास हो गया है कि अब लिखने के लिए भी पैन का कम और फोन या लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

टाइप करते समय अगर आपने ध्यान दिया होगा,तो आपको पता होगा कि कीबोर्ड पर अल्फाबेट्स तरीके से अरेंज नहीं होते हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

इसे देखकर क्या आपने कभी यह सोचा है कि ऐसा क्यों होता है,आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.

Image Source: ABP LIVE AI

तो आज हम आपको बताते हैं कि क्या है कीबोर्ड पर QWERTY कीपैड बनाने का कारण.

Image Source: ABP LIVE AI

1870 में लैथम शोल्स नाम के व्यक्ति ने दुनिया के पहले टाइपराइटर का आविष्कार किया.

Image Source: ABP LIVE AI

शुरुआत में टाइपराइटर के बटन पास-पास थे और ABC फॉर्मेट में थे, जिसकी वजह से लोग जल्दी-जल्दी टाइप करते थे.

Image Source: ABP LIVE AI

जिस कारण टाइपराइटर के पिन आपस में उलझ जाते थे और उलझने की वजह से कीपैड जाम होने लगते थे.

Image Source: ABP LIVE AI

इस समस्या को दूर करने के लिए 1873 में शोल्स ने टाइपराइटर के कीपैड फॉर्मेट में बदलाव करने का फैसला लिया.

Image Source: ABP LIVE AI

उन्होंने कीपैड को QWERTY फॉर्मेट में बदला, जिससे लोगों की टाइपिंग स्पीड कम हो गई.

Image Source: ABP LIVE AI

फॉर्मेट में बदलाव के बाद जब लोग टाइप करते थे, तब टाइपराइटर के पिन आपस में नहीं उलझते थे

Image Source: ABP LIVE AI