अब WhatsApp से भी होगी कमाई! जल्द आने वाले हैं ये तीन नए फीचर्स

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

WhatsApp ने अब तक के सबसे बड़े विज्ञापन फीचर्स को पेश करने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला उस प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ा बदलाव है जो लंबे समय से बिना विज्ञापनों के अपने यूज़र्स का भरोसा बनाए रखे हुए था.

Image Source: Pixabay

2014 में Meta द्वारा अधिग्रहण के बाद भी WhatsApp ने बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook और Instagram के मुकाबले खुद को विज्ञापनों से काफी हद तक दूर रखा था.

Image Source: Pixabay

हालांकि, अब WhatsApp ने साफ किया है कि वह कुछ नए मोनेटाइजेशन टूल्स लॉन्च करने जा रहा है जो सिर्फ Updates टैब में ही दिखेंगे यानी वही टैब जहां चैनल और स्टेटस की सुविधा मिलती है.

Image Source: Pixabay

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जो लोग WhatsApp को सिर्फ निजी बातचीत के लिए इस्तेमाल करते हैं, उनके अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा. ये सभी नए फीचर्स वैकल्पिक Updates सेक्शन तक सीमित होंगे जिसे यूज़र चाहें तो सेटिंग्स में जाकर बंद भी कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

WhatsApp अब तीन प्रमुख मोनेटाइजेशन विकल्पों की शुरुआत करने जा रहा है. पेड चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल्स और स्टेटस में विज्ञापन.

Image Source: Pixabay

कंपनी ने यह भी ज़ोर देकर कहा कि ये सभी फीचर्स डेटा प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.

Image Source: Pixabay

WhatsApp ने यह वादा भी किया है कि वह कभी भी यूज़र्स का फ़ोन नंबर विज्ञापनदाताओं को नहीं बेचेगा या साझा नहीं करेगा. साथ ही, कोई भी प्राइवेट मैसेज, कॉल या ग्रुप मेंबरशिप एड टारगेटिंग का आधार नहीं बनेगा.

Image Source: Pixabay

विज्ञापन दिखाने के लिए WhatsApp सिर्फ बुनियादी जानकारी का ही इस्तेमाल करेगा जैसे कि यूज़र किस शहर में है, उसका डिवाइस कौन-सी भाषा में है और वह Updates टैब में किस तरह की गतिविधि करता है.

Image Source: Pixabay

विशेषज्ञों का मानना है कि WhatsApp के इतने बड़े यूज़र बेस को देखते हुए Meta द्वारा इस दिशा में कदम उठाना तय था. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन नए फीचर्स के लॉन्च की कोई सटीक तारीख नहीं बताई है.

Image Source: Pixabay