एक्सप्लोरर
दुनिया के वो 10 एयरक्राफ्ट जो नहीं मानते कभी हार, वर्ल्ड वॉर के टाइम से हो रहे यूज
Top Aircraft That Refused To Retire: भारत का मिग-21 फाइटर जेट जल्द ही रिटायर किया जाना है. चलिए आपको दुनिया के उनक विमानों के बारे में बताएं, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी.
19 सितंबर 2025 को भारतीय वायुसेना अपने सबसे पुराने और एतिहासिक लड़ाकू विमान मिग-21 को अलविदा कहने जा रही है. पहली बार मिग-21 1963 में शामिल हुआ था और यह भारत का पहला सुपरसोनिक जेट था, जिसने 62 साल तक देश की हवाई ताकत को मजबूत किया था. उम्र और लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर इसे उड़ता ताबूत भी कहा जाने लगा था. हालांकि अब यह 62 साल के बाद देश को अलविदा कहेगा. इसी क्रम में चलिए आज आपको उनक एयरक्राफ्ट के नाम बताते हैं जो कि कभी हार नहीं मानते.
1/10

इस लिस्ट में पहला नाम डी हैविलैंड मॉस्किटो का है, जो कि एक फास्ट ब्रिटिश मल्टी-रोल कॉम्बैट विमान था. यह 1940 में पहली बार उड़ा था. दो रोल्स-रॉयस मर्लिन इंजनों द्वारा संचालित और हल्का विमान था. इसमें लकड़ी का बहुत इस्तेमाल किया गया था. इसे द्वितीय विश्व युद्ध से इस्तेमाल किया जा रहा है.
2/10

द रिपब्लिक पी-47 थंडरबोल्ट एक विशाल रेडियल इंजन से चलने वाला लड़ाकू विमान था. तेज, लंबी दूरी तक मार करने वाला और बेहद मजबूत विमान था. यह अमेरिकी वायु सेना का लड़ाकू बमवर्षक विमान था. यह इतना शक्तिशाली था कि शुरुआत में इसके 15,636 से ज्यादा विमान बनाए गए थे.
Published at : 24 Jul 2025 08:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























