ताइवान को मिला अपना पहला AI सुपरकंप्यूटर, जानें पूरी जानकारी

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

Nvidia के CEO जेनसन हुआंग ने ताइवान के पहले AI सुपरकंप्यूटर की घोषणा की, जो स्थानीय तकनीकी कंपनियों और सरकार के सहयोग से तैयार किया जाएगा.

Image Source: X.com

यह ऐलान ताइवान के बड़े टेक इवेंट Computex के मौके पर किया गया, जिसमें दुनिया भर की चिप और कंप्यूटर कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

Image Source: X.com

Nvidia, Foxconn, TSMC और ताइवान सरकार मिलकर इस सुपरकंप्यूटर को विकसित करेंगे, जिससे ताइवान का AI इन्फ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम मजबूत होगा.

Image Source: X.com

हुआंग के अनुसार, ताइवान के पास पहले से ही विश्व स्तरीय चिप निर्माण क्षमता है और AI सुपरकंप्यूटर इस ताकत को और आगे बढ़ाएगा.

Image Source: X.com

ताइवान उन्नत सेमीकंडक्टर चिप्स का मुख्य केंद्र है, जो स्मार्टफोन से लेकर AI सिस्टम्स तक हर जगह इस्तेमाल होती हैं.

Image Source: X.com

Qualcomm, MediaTek, Foxconn जैसी कंपनियों के टॉप अधिकारी इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं और लैपटॉप, कार, रोबोट्स में AI के नए प्रयोगों पर चर्चा हो रही है.

Image Source: X.com

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाला समय AI हार्डवेयर और एप्लिकेशन को व्यावसायिक रूप में ढालने का निर्णायक समय होगा.

Image Source: X.com

अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ और राष्ट्रीय सुरक्षा जांचों ने ताइवान की टेक इंडस्ट्री में अनिश्चितता बढ़ा दी है.

Image Source: X.com

ताइवान की कंपनियां, जैसे TSMC और GlobalWafers, अमेरिका में निवेश बढ़ाकर संभावित टैरिफ से बचने की रणनीति अपना रही हैं. जेनसन हुआंग ने भरोसा जताया कि ताइवान तकनीकी दुनिया का केंद्र बना रहेगा और इन चुनौतियों के बावजूद तरक्की करता रहेगा.

Image Source: X.com