एक्सप्लोरर
ये चीनी ऐप्स चुरा रहे पर्सनल डेटा! जल्द लग सकता है बैन, चेक करें कहीं आपके फोन में भी तो नहीं है मौजूद
TikTok, AliExpress और WeChat जैसे चर्चित चीनी ऐप्स एक बार फिर विवादों में हैं. इन ऐप्स पर यूजर्स की निजी जानकारी चुराने और यूरोपीय संघ के डेटा प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं.
TikTok, AliExpress और WeChat जैसे चर्चित चीनी ऐप्स एक बार फिर विवादों में हैं. इन ऐप्स पर यूजर्स की निजी जानकारी चुराने और यूरोपीय संघ के डेटा प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं. ऑस्ट्रिया स्थित नोयब (noyb) नामक डेटा प्राइवेसी संस्था ने इन तीनों ऐप्स के खिलाफ यूरोपीय संघ में शिकायत दर्ज करवाई है.
1/5

यूरोपीय यूनियन के कानूनों के अनुसार, हर यूजर को अपने डेटा को डाउनलोड करने और एक्सेस करने का अधिकार होना चाहिए. लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि TikTok, AliExpress और WeChat जैसे ऐप्स यह सुविधा नहीं दे रहे हैं.
2/5

इससे यह स्पष्ट होता है कि ये कंपनियां यूरोपीय नियमों का पालन नहीं कर रहीं जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नोयब का कहना है कि ये ऐप्स यूजर्स से बड़ी मात्रा में निजी जानकारी इकट्ठा करते हैं लेकिन उन्हें अपने ही डेटा तक पहुंचने का विकल्प नहीं देते.
Published at : 21 Jul 2025 10:31 AM (IST)
और देखें


























