एक्सप्लोरर
लॉन्च से पहले लीक हो गई iPhone 17 Pro की कीमत! जानें सीरीज के सभी मॉडल्स की संभावित कीमतें
iPhone 17 Series: iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं.
iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. इस बार Apple चार नए मॉडल्स लाने जा रहा है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामलि है. खास बात यह है कि इस साल Plus मॉडल की जगह नया "Air" मॉडल शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि इन फोनों का प्रोडक्शन भारत में शुरू भी हो चुका है.
1/7

X पर मौजूद कई टिप्स्टर और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत भारत में करीब 1,45,000 रुपये हो सकती है और यह 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में मिलेगा. वहीं iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,60,000 रुपये से शुरू हो सकती है. बेस मॉडल iPhone 17 के लिए 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत सामने आई है जबकि नया Air मॉडल 95,000 रुपये के करीब लॉन्च हो सकता है.
2/7

iPhone 17 Pro के कुछ खास डिज़ाइन डिटेल्स भी सामने आए हैं. यह मॉडल Black, Dark Blue, Orange, Silver, Purple और Steel Gray रंगों में उपलब्ध होगा. इसमें पहली बार नया ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो अब एक बड़े रेक्टैंगल मॉड्यूल में होगा. इसमें LED फ्लैश, LiDAR सेंसर और माइक्रोफोन को भी साइड में शामिल किया गया है. यह बदलाव iPhone 11 Pro के बाद पहली बार हुआ है.
Published at : 22 Jul 2025 02:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
























