36 हजार रुपये गिर गई Samsung Galaxy Z Flip6 की कीमत! यहां मिल रही तगड़ी डील

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Samsung

Samsung Galaxy Z Flip6 5G अब पहले से ₹36,000 सस्ता मिल रहा है. यह ऑफर उन लोगों के लिए शानदार है जो प्रीमियम फ्लिप फोन कम कीमत में लेना चाहते हैं.

Image Source: Samsung

इस स्मार्टफोन की लॉन्च कीमत ₹1,09,999 थी जबकि अब यह Amazon पर ₹77,975 में लिस्टेड है.

Image Source: Samsung

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जिससे इसकी कीमत घटकर ₹73,975 हो जाती है.

Image Source: Samsung

पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको अधिकतम ₹61,150 तक की छूट मिल सकती है. छूट की राशि फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है.

Image Source: Samsung

फोन में 3.4 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है जो Super AMOLED है, और मुख्य स्क्रीन 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED 2X फ्लेक्स डिस्प्ले है.

Image Source: Samsung

मुख्य डिस्प्ले 1Hz से 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है जिससे यूज़र को स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है.

Image Source: Samsung

रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Image Source: Samsung

अमेजन पर Samsung Galaxy M35 5G को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. फोन की असल कीमत 24,499 रुपये है लेकिन यहां से आप इसे महज 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Image Source: Samsung

यहां OnePlus 13 को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. फोन की असल कीमत 72,999 रुपये है. लेकिन अमेजन पर इसे 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.

Image Source: OnePlus