ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली एक फेमस ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर हैं



यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है



उनके यूट्यूब चैनल 'ट्रेवल विद जो' पर 3.77 लाख सबसक्राइबर है और इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं



यूट्यूब और सोशल मीडिया से उनकी मासिक कमाई लगभग 80,000 रुपये से 2.7 लाख रुपये के बीच है



यह कमाई उन्हें उनके वीडियो व्यूज, ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप से मिलती है



सोशल मीडिया पर वह हर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक चार्ज करती हैं



एक पॉपुलर ट्रेवल व्लॉगर होने के कारण, ज्योति को ट्रैवल गियर, होटल, एयरलाइंस और अन्य ट्रैवल ऐप्स की स्पॉन्सरशिप से भी कमाई होती थी



यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने और दूसरे देशो में ट्रेवल व्लॉगिंग करके वो एक डिजिटल स्टार बन गई थी



उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर काफी असर पड़ा है



इस गिरफ्तारी के बाद बड़े-बड़े ब्रांड्स और स्पॉन्सर्स भी उनसे दूरी बना सकते हैं