Bihar Vidhansabha: सदन में टूटी मर्यादा....ये हो गया ज्यादा ! Election | Chitra Tripathi | 23 July
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र वोटर लिस्ट समीक्षा को लेकर हंगामेदार रहा। विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। वोटर लिस्ट संशोधन की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग और सरकार को घेरा गया। सदन के भीतर चर्चा के दौरान आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने विवादित बयान दिया कि "विधानसभा किसी के बाप का थोड़ी ही है", जिसके बाद जोरदार हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी पक्षों से राय विचार करके चुनाव बॉयकॉट करने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बेईमानी से सब कुछ तैयार है तो चुनाव का क्या मतलब। जेडीयू ने तेजस्वी के बयान को संभावित हार की हताशा बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी सदन में बहस के दौरान शामिल रहे। जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने भी वोटर लिस्ट प्रक्रिया और बिहार में नई ट्रेनों की कमी पर सवाल उठाए। कुल मिलाकर, बिहार की राजनीति में वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार टकराव जारी है।




































