बहुत से लोगो को लगता है कि 1 लाख व्यूज पर गोल्डन बटन मिल जाता है, लेकिन यह सच नहीं है



Youtube व्यूज की संख्या नहीं बल्कि सब्सक्राइबर की संख्या पर गोल्डन बटन देता है



1 लाख व्यूज पर कोई भी प्ले बटन नहीं मिलता है



गोल्डन बटन पाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 10 लाख सब्सक्राइबर होने चाहिए



1 लाख सब्सक्राइबर होने पर Youtube आपको सिल्वर बटन देता है न कि गोल्डन



डायमंड प्ले बटन आपके चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो जाने पर मिलता है



Youtube के क्रिएटर अवॉर्डस सब्सक्राइबर बेस पर आधारित किए जाते हैं



यह अवॉर्ड पाने के लिए चैनल का एक्टिव होना और ओरिजिनल कंटेंट होना भी जरुरी है



व्यूज होने पर YouTube आपको मॉनिटाइजेशन का ऑप्शन देता है,जिससे आप पैसे कमा सकते है



गोल्डन बटन एक सम्मान हैं, जो Youtube क्रिएटर्स को उनकी मेहनत और ग्रोथ को पहचान देने का एक तरीका है