अब चोरी के फोन खुद लौट रहे हैं घर! जानिए इस हैरान कर देने वाली तकनीक का राज़
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik
अक्सर ऐसा होता है कि फोन चोरी हो जाए तो उम्मीदें भी साथ ही खत्म हो जाती हैं. लेकिन अब देशभर से कई स्मार्टफोन यूज़र्स ऐसी रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनके 2–3 साल पहले खोए हुए मोबाइल अब उन्हें कूरियर के ज़रिए वापस मिल रहे हैं.
Image Source: Freepik
हैरानी की बात ये है कि ये कोई चोर की दया नहीं है बल्कि सरकार की एक स्मार्ट तकनीकी पहल का कमाल है.
Image Source: Freepik
सरकार ने Sanchar Saathi पोर्टल के ज़रिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है जिसका नाम है Central Equipment Identity Register (CEIR). इसका मकसद है चोरी या खोए हुए मोबाइल की शिकायत आसान बनाना और डिवाइस की तुरंत ट्रैकिंग और रिकवरी में मदद करना.
Image Source: Freepik
इस पोर्टल के ज़रिए यूज़र अपना फोन ब्लॉक और ट्रेस कर सकते हैं. जब कोई व्यक्ति अपने चोरी हुए मोबाइल का IMEI नंबर ब्लॉक कर देता है तो वह फोन देशभर में कहीं भी उपयोग लायक नहीं रहता. न वो बिक सकता है न एक्टिवेट हो सकता है.
Image Source: Freepik
Ghaziabad पुलिस ने हाल ही में बताया कि उन्होंने लगभग 1200 मोबाइल फोन इसी सिस्टम की मदद से रिकवर किए हैं.
Image Source: Freepik
इन फोनों को उनके असली मालिकों तक कूरियर के ज़रिए पहुंचाया गया जो देश के अलग-अलग राज्यों से थे. यूज़र्स को पहले सूचना दी गई फिर उनका फोन सुरक्षित रूप से लौटा दिया गया.
Image Source: Freepik
अगर आपका फोन चोरी या गुम हो गया है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके CEIR सिस्टम में रिपोर्ट कर सकते हैं.
Image Source: Freepik
Google पर Sanchar Saathi Portal सर्च करें. वेबसाइट खोलें: sancharsaathi.gov.in 'Citizen Centric Services' सेक्शन में जाएं और ‘Block Your Lost/Stolen Mobile Handset’ पर क्लिक करें.
Image Source: Freepik
अब ‘Block lost/stolen mobile handset’ का ऑप्शन चुनें. अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करें. खोए हुए फोन का IMEI नंबर भरें (यह नंबर बॉक्स या बिल पर मिल सकता है). बाकी ज़रूरी जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट करें.
Image Source: Freepik
इसके बाद आपका डिवाइस ब्लॉक हो जाएगा और ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.