एक्सप्लोरर
हर घंटे नेशनल हाईवे पर हो रही 6 से ज्यादा मौतें, नितिन गडकरी ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े
Road Accidents In India: इस साल के पहले 6 महीनों में भारत के हाईवे पर कई हजार लोगों की मौतें हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में सड़क हादसों से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
Source : PTI
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार (23 जुलाई, 2025) को राज्यसभा में बताया कि साल 2025 के पहले छह महीनों (जनवरी से जून) के दौरान देशभर के नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों में 26,770 लोगों की मौत हुई है. वहीं, साल 2024 में हाईवे पर 52,609 गंभीर दुर्घटनाएं दर्ज की गई थीं. हादसों को रोकने के लिए सरकार ने ATMS, रोड सेफ्टी ऑडिट और कड़े ट्रैफिक नियमों को लागू किया है. साथ ही, जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
बेहतर तकनीक से हादसों में कमी की कोशिश
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कुछ व्यस्त और अहम हाईवे और एक्सप्रेसवे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) लगाया है. इसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ट्रांस-हरियाणा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे रूट शामिल हैं.
- उन्होंने बताया कि ये सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक निगरानी उपकरणों से लैस है, जिससे हादसों या आपात स्थितियों की जानकारी तुरंत मिल जाती है. इससे मौके पर तुरंत सहायता भेजी जा सकती है, जिससे लोगों की जान बचाने में मदद मिलती है.
पुराने और नए प्रोजेक्ट्स में ATMS लागू
- गडकरी ने बताया कि NHAI के सभी नए हाई-डेंसिटी और हाई-स्पीड कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स में ATMS को शामिल किया गया है. वहीं पुराने हाईवे पर भी इसे अलग प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछले तीन सालों में 1,12,561 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का रोड सेफ्टी ऑडिट किया जा चुका है.
दोपहिया वाहनों से हो रहें सबसे ज्यादा हादसे
- भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन चुकी हैं. साल 2022 में देश में 4.5 लाख से ज्यादा सड़क हादसे हुए, जिनमें 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इन हादसों में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन शामिल होते हैं. हादसों की वजहें आमतौर पर- तेज रफ्तार, बिना हेलमेट बाइक चलाना और पैदल यात्रियों का सड़क को गलत तरीके से पार करना होती हैं. सरकार अब सड़क सुरक्षा पर लगातार काम कर रही है ताकि हादसों की संख्या कम की जा सके और लोगों की जानें बचाई जा सकें.
ये भी पढ़ें: Ford ने पेश की दमदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में तय करेगी इतना लंबा सफर, जानें खासियत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















