एक्सप्लोरर
अब स्पैम की छुट्टी! जानें कैसे Gmail का ये नया फीचर इनबॉक्स को करेगा खाली
Gmail Unsubscribe: अगर आपके Gmail इनबॉक्स में रोज़ाना ढेरों ऐसे न्यूज़लेटर और प्रमोशनल ईमेल्स आते हैं जिन्हें आपने कभी सब्सक्राइब ही नहीं किया तो अब राहत की खबर है.
अगर आपके Gmail इनबॉक्स में रोज़ाना ढेरों ऐसे न्यूज़लेटर और प्रमोशनल ईमेल्स आते हैं जिन्हें आपने कभी सब्सक्राइब ही नहीं किया तो अब राहत की खबर है. Gmail ने एक नया फ़ीचर पेश किया है जो इस झंझट को खत्म कर सकता है एक खास Unsubscribe टैब जो सभी सब्सक्रिप्शन ईमेल्स को एक ही जगह इकट्ठा करता है और आपको उन्हें एक क्लिक में हटाने की सुविधा देता है.
1/6

यह नया टैब आपके Gmail इनबॉक्स में खुद-ब-खुद उन ईमेल्स को पहचानता है जो न्यूज़लेटर, मेलिंग लिस्ट या प्रमोशनल कंटेंट से जुड़े होते हैं. अब आपको हर ईमेल के नीचे जाकर ‘Unsubscribe’ लिंक ढूंढने की ज़रूरत नहीं सभी अनचाहे सब्सक्रिप्शन एक ही टैब में मिल जाएंगे. आप बिना ईमेल खोले ही स्क्रॉल करते हुए रिव्यू कर सकते हैं और आसानी से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.
2/6

इसका इंटरफेस काफी सिंपल और मोबाइल-फ्रेंडली है ताकि यूजर जल्दी और सहजता से अपने इनबॉक्स को साफ कर सके. यह ईमेल मैनेजमेंट से ज़्यादा एक डिजिटल सफाई अभियान जैसा लगता है.
Published at : 11 Jul 2025 10:45 AM (IST)
और देखें

























