मेरठ का जवान LoC पर लैंडमाइन विस्फोट में शहीद, 6 महीने पहले हुई थी पुंछ में तैनाती
UP News: ललित सिंह मेरठ के पस्तरा गांव के निवासी थे. दो वर्ष पूर्व वह अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए थे. परिवार को सेना की ओर से जवान के शहीद होने की सूचना दी गई.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान हुए लैंडमाइन विस्फोट में मेरठ निवासी जवान ललित सिंह शहीद हो गए. ललित भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में बतौर अग्निवीर देश सेवा में तैनात थे.
ललित सिंह मेरठ के पस्तरा गांव के निवासी थे. दो वर्ष पूर्व वह अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए थे. परिवार को सेना की ओर से जवान के शहीद होने की सूचना दी गई, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद के घर पर लोग सांत्वना देने पहुंच रहे है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बारूदी सुरंग की चपेट में आया जवान
शहीद ललित के पिता राजपाल सिंह ने बताया कि छह महीने पूर्व ललित की तैनाती पुंछ सेक्टर में हुई थी. शुक्रवार को वह पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे, इसी दौरान वह एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए, उन्हें सिर्फ यही बताया गया कि ललित की हालत सीरियस है.
तीन भाइयों में सबसे छोटा था ललित
वही ग्रामीणों का कहना है कि ललित एक बहुत ही होनहार युवक था घर में तीन भाइयों में सबसे छोटा उनके कारण वह सब का लाडला भी था लेकिन इतनी छोटी उम्र में ही शहादत होने के बाद ग्रामीण बेहद गमगीन दिखाई दिए.
ललित के बचपन के दोस्त भी गमगीन
ललित की शहादत से ललित के साथ बचपन से खेलने कूदने वाले उनके दोस्त भी गमगीन है. सेना की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर को शनिवार तक गांव लाए जाने की संभावना है.
राहुल गांधी के OBC वाले बयान पर BSP चीफ मायावती बोलीं- दिल में कुछ और जुबान पर कुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























