India-UK Free Trade Deal से भारत में सस्ती होंगी लग्जरी कारें, जानें किन गाड़ियों को मिलेगा लाभ
India-UK FTA: कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर यह है. भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो चुका है. इसके तहत अब दोनों देशों के बीच आने-जाने वाली चीजों पर लगने वाला Tax कम किया जाएगा.

भारत और ब्रिटेन ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) साइन किया है. इस समझौते का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो ब्रिटेन से लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं. पहले इन कारों पर 110% इंपोर्ट ड्यूटी लगता था, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 10% रह जाएगा.
दरअसल, ये समझौता ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका की टैरिफ पॉलिसियों से दुनिया का व्यापार माहौल थोड़ा अनस्टेबल है. FTA से भारत और ब्रिटेन के बीच कारोबार बढ़ेगा और ग्राहकों को महंगी कारें कम कीमत पर मिल सकेंगी.
किन गाड़ियों को मिलेगा फायदा?
- दरअसल, इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत सिर्फ उन्हीं ब्रिटिश लग्जरी कारों को इंपोर्ट ड्यूटी में छूट मिलेगी, जिनकी कीमत 93.5 लाख रुपये (लगभग £80,000) से ज्यादा है. इसका मतलब है कि अब Land Rover, Bentley, Aston Martin, Lotus, Rolls-Royce, McLaren और Jaguar जैसी महंगी कारें भारत में थोड़ी सस्ती हो सकती हैं, लेकिन छोटी और मिड-साइज़ कारें, जिनकी कीमत £40,000 (करीब 46.5 लाख रुपये ) से कम है, इस छूट में शामिल नहीं होंगी. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भारत के अपने कार उद्योग को नुकसान ना पहुंचे और उसे काफी हद तक घरेलू बाजार में बढ़त मिलती रहे.
EV, हाइब्रिड और हाइड्रोजन कारों को अभी नहीं मिलेगा लाभ
- इस FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) में एक जरूरी शर्त यह भी है कि पहले 5 साल तक इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और हाइड्रोजन वाहनों को किसी भी तरह की ड्यूटी में छूट नहीं दी जाएगी. इस फैसले का मकसद यह है कि भारत के घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, जैसे Tata, Mahindra और Hyundai, अपनी गाड़ियां बिना विदेशी दबाव के खुद डेवलप कर सकें. इससे उन्हें बाजार में साफ बढ़त मिलेगी और विदेशी कंपनियों से सीधा मुकाबला कम होगा.
नई नीति में इंपोर्ट ड्यूटी कितना होगा?
अब तक भारत में ब्रिटेन से आने वाली लग्जरी कारों पर करीब 110% तक इंपोर्ट ड्यूटी लगता था, जिससे उनकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती थी, लेकिन इस नए FTA समझौते के बाद, कुछ तय की गई महंगी गाड़ियों पर अब सिर्फ 10% टैक्स लगेगा. इससे ये गाड़ियाँ भारतीय ग्राहकों के लिए ज़्यादा सस्ती और किफायती हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: 31 जुलाई को खुलेगा VinFast का भारत में इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनेंगी 1.5 लाख यूनिट्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















