एक्सप्लोरर
भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी ये 4 कॉम्पैक्ट SUV, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल्स
Upcoming SUVs In India: भारत में एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है. मौजूदा समय में देश में बिकने वाली कुल कारों में से 50% से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ SUV सेगमेंट की है.Ask ChatGPT

नए लुक में जल्द लॉन्च होगी Hyundai Venue Facelift
Source : Hyundai Motor Company
भारत में कार कंपनियां जैसे रेनॉल्ट, हुंडई, महिंद्रा और टाटा जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट SUVs लॉन्च करने जा रही हैं. ये गाड़ियां फेसलिफ्ट वर्जन या इलेक्ट्रिक मॉडल में आएंगी, ताकि बाजार में उनकी पकड़ और मजबूत हो सके.
अगर आप भी आने वाले समय में एक नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. चलिए जानते हैं उन चार अपकमिंग SUVs के बारे में जो अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं.
1. रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट
- रेनॉल्ट किगर, जो पहले से ही एक भरोसेमंद और बजट-फ्रेंडली SUV मानी जाती है, अब फेसलिफ्ट वर्जन में आने वाली है. यह कार कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है और माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में इसे बाजार में उतार दिया जाएगा. नए वर्जन में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर डिजाइन, अधिक प्रीमियम इंटीरियर अपग्रेड्स और नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, कार के इंजन और पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह मौजूदा पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध रहेगी.
2. हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
- हुंडई वेन्यू, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है, और अब इसे फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई हुंडई वेन्यू को सितंबर 2025 के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. नई वेन्यू के बाहरी लुक में खास बदलाव, ग्रिल, हेडलैंप और बंपर डिजाइन को नया रूप दिया गया है. वहीं इंटीरियर में भी नए टेक्नोलॉजिकल फीचर्स और अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी. पावरट्रेन में बदलाव की संभावना कम है और यह SUV पहले की तरह ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है.
3. महिंद्रा XUV 3XO EV
- महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XUV 3XO EV को लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह मॉडल महिंद्रा की XUV400 से नीचे का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा और सीधे तौर पर Tata Punch EV को टक्कर देगा. टेस्टिंग के आखिरी चरण में पहुंच चुकी इस SUV को जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है. यह EV एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी. महिंद्रा इस मॉडल के जरिए अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है.
4. टाटा पंच फेसलिफ्ट
- टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक Tata Punch को फेसलिफ्ट रूप में लाने जा रही है. इस अपडेटेड मॉडल में ग्राहकों को नया एक्सटीरियर डिजाइन और पहले से ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर लेआउट देखने को मिलेगा. हालांकि पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह SUV मौजूदा पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध रहेगी. Tata Punch फेसलिफ्ट सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी और नए खरीदारों को एक अपडेटेड ऑप्शन देगी.
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई MG Cyberster, कीमत 72.49 लाख से शुरू, जानें कब से होगी डिलीवरी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
Source: IOCL
























