हरियाणा में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा, 60 हजार कैंडिडेट्स के लिए करनाल में बने 53 सेंटर
करनाल में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो दिन में करीब 60 हजार कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे. इन केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं जैसे पेयजल, बैठने की व्यवस्था और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं.

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई 2025 को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा में 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे. इसके लिए करनाल जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. करनाल में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 60 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
कैंडिडेट्स को मिलेगी हर सहूलियत
करनाल के डिप्टी कमिश्नर उत्तम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने CET एग्जाम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'जितने भी कैंडिडेट्स करनाल में एग्जाम देने आ रहे हैं या करनाल से अपने डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं, उन्हें मैं पूरी तरह आश्वस्त करना चाहता हूं. हमने हर तरह की तैयारी पूरी कर ली है. अभ्यर्थियों को न तो आने-जाने में कोई दिक्कत होगी और न ही अन्य व्यवस्थाओं में. अगर फिर भी किसी को कोई परेशानी होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.'
उपायुक्त ने बताया कि करनाल में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो दिन में करीब 60 हजार कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे. इन केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं जैसे पेयजल, बैठने की व्यवस्था और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए स्पेशल हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी इमरजेंसी में तुरंत मदद दी जा सके.
यातायात और परिवहन की व्यवस्था
CET परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है. डीसी के मुताबिक, जो कैंडिडेट्स अपने वाहनों से आएंगे, वे सीधे अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं. जो अभ्यर्थी सरकारी बसों से यात्रा करेंगे, उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सरकारी बसों से आने वाले कैंडिडेट्स को पहले करनाल की पुलिस लाइन में लाया जाएगा, वहां से सटल बसों के जरिए उन्हें संबंधित परीक्षा केंद्रों तक भेजा जाएगा. यह व्यवस्था रूट के हिसाब से की गई है, जिससे कोई भी अभ्यर्थी समय पर अपने केंद्र तक पहुंच सके.
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान
CET परीक्षा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर करनाल पुलिस पूरी तरह तैयार है. पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि जिला पुलिस ने सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. हमारी कोशिश है कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके लिए हमने सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्पेशल टीमें तैनात की हैं. साथ ही, सभी 53 परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो.
कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान
जिला प्रशासन और पुलिस ने अभ्यर्थियों से कुछ विशेष निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी अपने साथ वैध पहचान पत्र और प्रवेश पत्र जरूर लाएं. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या अन्य निषिद्ध सामग्री ले जाना सख्त मना है. उन्होंने यह भी सलाह दी कि अभ्यर्थी अपने केंद्र पर समय से पहले पहुंचें, ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचा जा सके. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ न लगाएं और पुलिस के निर्देशों का पालन करें.
इसे भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























