एक्सप्लोरर
इटली, अमेरिका, जापान, साउथ कोरिया या जर्मनी? कौन सा देश है लग्जरी कारों का किंग
Lexus, Acura और Genesis जैसे ब्रांड जापान और साउथ कोरिया में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जबकि Ferrari और Lamborghini जैसे इटैलियन ब्रांड सुपरकार सेगमेंट तक सीमित हैं. आइए बाकी देशों का हाल जानते हैं.

कौन है असली लग्जरी कारों का बादशाह?
Source : BMW
जब भी लग्जरी कारों की बात होती है, तो सबसे पहले जर्मनी का नाम लिया जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दुनिया की कई बेहतरीन और प्रीमियम कार कंपनियां जर्मनी से आती हैं. जैसे कि मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श और मेबैक-ये सभी जानी-मानी कंपनियां जर्मनी की ही हैं.
इन ब्रांड्स ने अपने शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और भरोसेमंद तकनीक के दम पर दुनिया भर में एक अलग पहचान हासिल किया है. यही वजह है कि आज जर्मन ब्रांड्स को लग्जरी कारों की दुनिया का किंग माना जाता है.
क्या है जर्मनी की कारों की खासियत?
- दरअसल, जर्मनी की कार कंपनियों का इतिहास बहुत पुराना है. मर्सिडीज ने तो दुनिया की पहली कार बनाकर शुरुआत की थी. उस समय से लेकर आज तक इन कंपनियों ने लगातार खुद को बेहतर किया है. इनकी गाड़ियां न सिर्फ शानदार दिखती हैं बल्कि तकनीकी रूप से भी बहुत एडवांस होती हैं. जर्मनी की कारों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे बहुत मजबूत, टिकाऊ और शानदार परफॉर्मेंस देने वाली होती हैं.
- जर्मनी को लग्जरी कारों का किंग कहने का एक और बड़ा कारण इसकी इंजीनियरिंग है. जर्मन इंजीनियर अपनी गाड़ियों में बेहद सटीक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. चाहे वह गाड़ी का इंजन हो, गियर सिस्टम हो, सेफ्टी फीचर्स हों या इंटीरियर—हर जगह एक हाई लेवल की क्वालिटी दिखती है. बीएमडब्ल्यू अपनी स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए मशहूर है, मर्सिडीज अपनी शानदार कंफर्ट और लक्जरी के लिए फेमस है. वहीं, ऑडी अपने डिजाइन और क्वाट्रो टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है.
जर्मन इंजीनियरिंग
- इन गाड़ियों की पहचान सिर्फ जर्मनी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में है. भारत, अमेरिका, दुबई, यूरोप-हर जगह इन गाड़ियों को लोग सिर्फ सफर करने के लिए नहीं, बल्कि एक खास अनुभव के लिए खरीदते हैं. इसके अलावा, जर्मन कंपनियां नई-नई तकनीक में भी हमेशा आगे रहती हैं. आज जब पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर बढ़ रही है, तो मर्सिडीज EQS, बीएमडब्ल्यू i7 और ऑडी e-tron जैसी कारें इस दिशा में उदाहरण बन चुकी हैं. ये न सिर्फ शानदार रेंज देती हैं बल्कि दिखने में भी बेहद प्रीमियम हैं.
अन्य देश अमेरिका, इटली का हाल
- अगर हम दूसरे देशों की बात करें तो इटली के पास Ferrari, Lamborghini और Maserati जैसे शानदार ब्रांड हैं, लेकिन ये कारें मुख्य रूप से स्पोर्ट्स और सुपरकार सेगमेंट में आती हैं, मास-सेगमेंट लग्जरी में नहीं. अमेरिका के पास Cadillac और Lincoln जैसे ब्रांड हैं, लेकिन इनकी ग्लोबल लोकप्रियता सीमित है. जापान और साउथ कोरिया के ब्रांड जैसे Lexus, Acura और Genesis भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी वे जर्मन ब्रांड्स जितने पॉपुलर और भरोसेमंद नहीं माने जाते.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
Source: IOCL
























