एक्सप्लोरर
31 जुलाई को खुलेगा VinFast का भारत में इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनेंगी 1.5 लाख यूनिट्स
VinFast Electric Plant In India: वियतनाम की EV निर्माता कंपनी VinFast ने भारत में अपने ऑपरेशंस की शुरुआत की तैयारी पूरी कर ली है. अब कंपनी तमिलनाडु में अपनी प्रोडक्शन प्लांट शुरू करने जा रही है.

विनफास्ट का मेगा प्लांट 31 जुलाई को होगा शुरू
Source : social media
वियतनाम की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast अब भारत में तेजी से अपनी पकड़ बना रही है. कंपनी ने बताया है कि वह 31 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपना पहला भारतीय प्रोडक्शन प्लांट शुरू करेगी.
यह प्लांट पूरी तरह से मॉडर्न होगा और हर साल 1.5 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की क्षमता रखेगा. इस प्रोजेक्ट में VinFast 4,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश कर रही है. यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट को और तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
VF6 और VF7 SUV होंगी भारत में तैयार
- नए प्लांट में VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV का लोकल मैन्युफैक्चरिंग किया जाएगा. VF6 को एक फैमिली SUV के रूप में पेश किया गया है, जबकि VF7 को एक प्रीमियम और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक SUV के रूप में डिवेलप किया गया है.
- कंपनी की योजना है कि भारत में बना यह प्लांट न केवल घरेलू मांग को पूरा करेगा, बल्कि यह दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में भी निर्यात करेगा. इससे भारत के ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा.
27 शहरों में 32 आउटलेट्स से होगी शुरुआत
- VinFast भारत में तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. कंपनी ने पुष्टि की है कि वह शुरुआत में 27 शहरों में 32 डीलरशिप के साथ ऑपरेशंस शुरू करेगी. इसके अलावा, कंपनी ने 21,000 टोकन अमाउंट पर VF6 और VF7 के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है.
कैसी है VinFast VF6 SUV?
- VinFast VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर है. इसे खासतौर पर एक फैमिली SUV के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक और आरामदायक फीचर्स मिलते हैं. इस SUV में Level 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) दिया गया है, जो ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाता है.
- VF6 में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जिससे आप नेविगेशन, म्यूजिक और कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हेड-अप डिस्प्ले भी है, जो जरूरी जानकारी विंडशील्ड पर दिखाता है, ताकि ड्राइवर की नजर सड़क से ना हटे.
- इसके एक्सटीरियर में LED सिग्नेचर लाइट्स दी गई हैं, जो इसे एक खास और स्टाइलिश लुक देती हैं. साथ ही इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ भी है, जिससे केबिन अंदर से और खुला और प्रीमियम लगता है. भारत में VinFast VF6 का सीधा मुकाबला उन इलेक्ट्रिक SUVs से होगा, जो मिड-सेगमेंट और फैमिली ऑडियंस को टारगेट करती हैं.
ये भी पढ़ें: Bajaj को लगा बड़ा झटका! अगस्त से बंद कर सकती है EV प्रोडक्शन, ये है बड़ी वजह
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Source: IOCL






















