MG Cyberster या BMW Z4, किसमें है ज्यादा पावर, स्टाइल और वैल्यू? मिनटों में समझें अंतर
MG Cyberster भारत में 72.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गई है. यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकंड में पकड़ती है. आइए विस्तार से जानते हैं.

भारत में जब बात 1 करोड़ रुपये के अंदर स्पोर्ट्स कारों की होती है, तो चुनने के लिए गाड़ियां बहुत कम होती हैं, लेकिन अब MG Cyberster के आने से ये तस्वीर बदलने वाली है. MG Cyberster एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है. दूसरी तरफ, BMW Z4 एक पेट्रोल इंजन वाली क्लासिक रोडस्टर है.
Cyberster उन लोगों के लिए है जो नई तकनीक और इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं. वहीं Z4 उन लोगों को पसंद आएगी जो क्लासिक स्पोर्ट्स कार वाला मजा और ड्राइविंग थ्रिल चाहते हैं. इसकी सीधी टक्कर पेट्रोल इंजन वाली BMW Z4 से है. आइए दोनों कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
डिजाइन और साइज में कौन है आगे?
- साइज और डिजाइन की बात करें तो MG Cyberster और BMW Z4 दोनों ही लो-हाइट वाली स्टाइलिश स्पोर्ट्स रोडस्टर हैं. हालांकि, MG Cyberster थोड़ा ज्यादा लंबा और चौड़ा है, जबकि दोनों कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग एक जैसा है. डिजाइन के मामले में Z4 एक सिंपल लेकिन स्पोर्टी लुक देती है, वहीं Cyberster अपने शार्प लुक और सुपरकार जैसे दरवाजों के कारण अलग दिखती है और ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है.
परफॉर्मेंस में कौन किसे देता है मात?
- अब बात करते हैं परफॉर्मेंस की. BMW Z4 में 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है. दूसरी ओर, MG Cyberster में डुअल मोटर सेटअप है, जो 510 हॉर्सपावर और 725 एनएम टॉर्क देता है. यह ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है और सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही, एक बार चार्ज करने पर यह कार लगभग 580 किमी की दूरी तय कर सकती है.
कीमत और वैल्यू-फॉर-मनी में कौन है आगे?
- पैसे के लिहाज से देखें तो BMW Z4 की कीमत करीब 92.9 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि MG Cyberster की शुरुआती कीमत 72.49 लाख रुपये है. MG Cyberster न सिर्फ सस्ती है, बल्कि इसमें ज्यादा पावर, अनोखा डिजाइन और एडवांस इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी भी मिलती है. वहीं BMW Z4 एक भरोसेमंद पेट्रोल इंजन, क्लासिक स्पोर्ट्स कार फील और फास्ट खुलने वाली सॉफ्ट-टॉप रूफ के साथ आती है.
- अगर आप इलेक्ट्रिक फ्यूचर, दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन में दिलचस्पी रखते हैं, तो MG Cyberster आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, लेकिन अगर आप क्लासिक रियर-व्हील ड्राइव और पेट्रोल इंजन वाली एक प्रीमियम स्पोर्ट्स कार का अनुभव चाहते हैं, तो BMW Z4 आपके लिए सही चॉइस है.
ये भी पढ़ें: जर्मनी में 4 साल पहले लांच हुई थी ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कार, अभी तक भारत में हो रहा इंतजार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















