अक्षरा के पति नैतिक राज पिज्जा कंपनी में करता था काम, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दिलाई शोहरत
लॉकडाउन ने जहां किसी को घर के काम मजबूरन करने पड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग शौक से घर के काम कर रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के ऐक्टर करण मेहरा यानी नैतिक ने कहा है कि इस लॉकडाउन में वो पिज़्ज़ा बना रहे हैं, जिसने उनकी वे पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।

करन मेहरा ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थी और एक बार फिर से करन सुर्खियों में छा चुके है। जी हां सूत्रों के अनुसार Karan Mehra जल्द ही Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में वापसी कर सकते है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में हिना खान के पति का किरदार निभाने वाले करण मेहरा (Karan Mehra) ने बड़ा खुलासा किया है। करण ने ये खुलासा एक वीडियो के जरिए किया। इस वीडियो को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है जिसमें वो घर पर ही पिज्जा बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
करण मेहरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें वे तरह-तरह की रेसिपीज बनाते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक वीडियो ऐसा है जिसमें वे परफेक्शन के साथ पिज्जा बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- क्लास 12वीं के बाद मैं डॉमिनोज में ट्रेनी था और मैंने अपनी पहली जॉब में पिज्जा बनाने की ही कला सीखी थी। आज मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो पाता हूं कि जो कुछ भी मैंने सीखा है वो कभी भी व्यर्थ नहीं गया। अब भी मैं फ्रेंच फ्राइज और पिज्जा बनाना सीख रहा हूं।
डेली सोप के अलावा करण ने रियलिटी शोज में भी हाथ आजमाया। पत्नी निशा के साथ 'नच बलिए पांच' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। इसके अलावा 'बिग बॉस सीजन 10' में नजर आए थे। निजी जिंदगी की बात करें तो करण की एक बेटी है जिसका नाम कविश है।
इस वक्त करण पत्नी और बेटी के साथ क्वारंटीन हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और लगातार कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं। करण के अलावा कई और सितारे भी हैं जो लॉकडाउन के वक्त अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL