एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र TET 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सबकुछ
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. परिषद ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा की घोषणा कर दी है.
MAHA TET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in और mscepune.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1/6

MAHA TET 2025 का एडमिट कार्ड 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर को पूरे महाराष्ट्र में किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए पेपर आयोजित होगा. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे.
2/6

इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. पेपर 1 के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और उसके पास D.Ed या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए. पेपर 2 के लिए उम्मीदवार 12वीं पास या ग्रेजुएट होना चाहिए और उसके पास D.Ed या B.Ed होना अनिवार्य है. अगर कोई उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसके पास 12वीं पास या ग्रेजुएशन के साथ D.Ed या B.Ed की डिग्री होना जरूरी है.
3/6

MAHA TET परीक्षा के लिए फीस भी अलग-अलग रखी गई है. यदि कोई उम्मीदवार केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन करता है तो उसे 700 रुपये फीस जमा करनी होगी. वहीं, अगर कोई अभ्यर्थी दोनों पेपर के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे कुल 900 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.
4/6

MAHA TET का एग्जाम पैटर्न पहले की तरह ही रहेगा. पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथ्स और एनवायरोमेंटल स्टडीज जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न होंगे और कुल 150 अंक का पेपर होगा.
5/6

वहीं पेपर 2 में भी चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज 1 और लैंग्वेज 2 से प्रश्न आएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार को अपनी योग्यता के अनुसार मैथ्स और साइंस या फिर सोशल साइंस में से एक विषय चुनना होगा. इस पेपर में भी कुल 150 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 150 ही रहेंगे.
6/6

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सभी दस्तावेज सही पाए जाने के बाद ही अभ्यर्थी का चयन पक्का माना जाएगा.
Published at : 15 Sep 2025 07:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























