एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र TET 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सबकुछ
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. परिषद ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा की घोषणा कर दी है.
MAHA TET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in और mscepune.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1/6

MAHA TET 2025 का एडमिट कार्ड 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर को पूरे महाराष्ट्र में किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए पेपर आयोजित होगा. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे.
2/6

इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. पेपर 1 के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और उसके पास D.Ed या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए. पेपर 2 के लिए उम्मीदवार 12वीं पास या ग्रेजुएट होना चाहिए और उसके पास D.Ed या B.Ed होना अनिवार्य है. अगर कोई उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसके पास 12वीं पास या ग्रेजुएशन के साथ D.Ed या B.Ed की डिग्री होना जरूरी है.
Published at : 15 Sep 2025 07:04 PM (IST)
और देखें
























