एक्सप्लोरर
Smartphone के ये हैं जरूरी कम्पोनेंट्स, एक साथ मिलकर बनाते हैं स्मार्ट डिवाइस, यहां समझें किसका क्या है रोल
आप जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, दरअसल वह एक जटिल डिवाइस होता है. अलग-अलग सुविधाएं या फोन के काम करने की क्षमता के लिए उसमें कई कम्पोनेंट्स होते हैं. यह सब मिलकर ही आपका स्मार्टफोन तैयार करते हैं.
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट स्मार्टफोन (Smartphone) का ब्रेन कहलाता है.
1/10

प्रोसेसर (CPU): सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट स्मार्टफोन (Smartphone) का ब्रेन कहलाता है, जो निर्देशों को अमल करने और कैलकुलेट करने के लिए जिम्मेदार है. प्रोसेसर (Processor) डिवाइस को पावर उपलब्ध करता है और सभी कामों और प्रोसेस को मैनेज करता है.
2/10

मेमोरी (रैम): रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) डेटा और निर्देशों के लिए अस्थायी स्टोरेज उपलब्ध करती है जिसे सीपीयू को तुरंत एक्सेस करने की जरूरत होती है. मेमोरी (Memory) सहज मल्टीटास्किंग और तेज़ ऐप लोडिंग समय की परमिशन देता है.
Published at : 06 Jul 2023 08:03 PM (IST)
और देखें
























