Most Run In Test: टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज कौन, नंबर 1 का नाम आपको कर देगा हैरान
जानिए टेस्ट क्रिकेट के उन पांच ओवरों के बारे में जब बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी.आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से दिग्गज शामिल हैं और किसने किस गेंदबाज को बनाया अपना निशाना.

क्रिकेट में कुछ पल ऐसे होते हैं जो सालों तक याद रहते हैं, खासकर जब कोई बल्लेबाज एक ही ओवर में गेंदबाज की धज्जियां उड़ा देता है. टेस्ट क्रिकेट को भले ही लंबा और संयम वाला फॉर्मेट माना जाता है, लेकिन इसमें भी कभी-कभी ऐसे विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड भारत के एक गेंदबाज के नाम दर्ज है, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से दिग्गज शामिल हैं और किसने किस गेंदबाज को बनाया अपना निशाना.
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 35 रन
बनाम- इंग्लैंड
गेंदबाज- स्टुअर्ट ब्रॉड
स्थान- एजबेस्टन, बर्मिंघम (2022)
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2022 में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया था. इंग्लैंड के अनुभवी पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में बुमराह ने 35 रन ठोक दिए. ओवर की गेंदें इस प्रकार थीं , 4, 5 (नो-बॉल), 7 (वाइड + चौका), 4, 4, 6, 1. इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने न सिर्फ भारत की स्थिति मजबूत की, बल्कि बुमराह की ऑलराउंड क्षमताओं को भी सबके सामने रख दिया था.
2- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 28 रन
बनाम- दक्षिण अफ्रीका
गेंदबाज- रॉबिन पीटरसन
स्थान- जोहान्सबर्ग (2003-04)
क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन जड़ दिए थे. उन्होंने एक ओवर में 4, 6, 6, 4, 4, 4 रनों की शानदार बाउंड्री लगाई थी. लारा की टाइमिंग, फुटवर्क और गेप्स में शॉट्स लगाने की क्षमता ने दर्शकों को हैरान कर दिया था.
3-जॉर्ज बैली (ऑस्ट्रेलिया) – 28 रन
बनाम- इंग्लैंड
गेंदबाज- जेम्स एंडरसन
स्थान- पर्थ (2013-14 एशेज)
ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली ने 2013-14 की एशेज सीरीज में पर्थ टेस्ट में जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन ठोक दिए थे. ओवर का स्कोर था 4, 6, 2, 4, 6, 6. बैली की आक्रामक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त दिलाई थी.
5-केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका) – 28 रन
बनाम- इंग्लैंड
गेंदबाज- जो रूट
स्थान- पोर्ट एलिजाबेथ (2019-20)
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने दिखा दिया कि वो सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के ओवर में उन्होंने 28 रन बटोरे थे जिसमे 4, 4, 4, 6, 6, 4 (नो-बॉल) शामिल था.
5-शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 27 रन
बनाम- भारत
गेंदबाज- हरभजन सिंह
स्थान- लाहौर (2005-06)
‘बूम-बूम अफरीदी’ के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ लाहौर टेस्ट में हरभजन सिंह के एक ओवर में 27 रन जड़ दिए थे. ओवर की गेंदें थीं 6, 6, 6, 2, 1. अफरीदी की आक्रामकता ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और ये पारी उनके क्लासिक अंदाज का उदाहरण बन गई थी.
Source: IOCL
















