डेली ऑफिस जाने के लिए क्या परफेक्ट रहेगी Honda SP 125? जानिए डाउन पेमेंट का हिसाब
Honda SP 125: होंडा की इस बाइक में 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन मिलता है. जोकि 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. आइए बाइक का EMI प्लान जानते हैं.

भारतीय बाजार में लोगों को उन बाइक्स की तलाश रहती है, जो कि किफायती होने के साथ ही माइलेज भी अच्छा देती हो. यहां हम आपको Honda SP 125 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बाइक रोजाना अप-डाउन के लिए आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकती है. Honda SP 125 स्टाइलिश होने के साथ ही अफॉर्डेबल भी है. आइए होंडा की इस बाइक की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जान लेते हैं.
Honda SP 125 को इंडियन मार्केट में 92 हजार 678 एक्स-शोरूम रुपये में पेश किया गया है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 1 लाख रुपये तक है. होंडा की यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है. इस बाइक मे एबीएस के साथ ही डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है.
क्या है Honda SP 125 की ऑन-रोड कीमत?
होंडा SP 125 के STD वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1 लाख 8 हजार रुपये के करीब है. इस कीमत में 7,944 रुपये आरटीओ और 6,543 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है. आप इस बाइक को 5 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको हर महीने कितने रुपये की ईएमआई भरनी होगी.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Honda SP 125?
Bike Dekho वेबसाइट के मुताबिक, होंडा SP 125 के लिए 5 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के बाद आपको 1 लाख 2 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा. अगर आप 9.7 फीसदी ब्याज दर से लोन लेते हैं तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 3 हजार 297 रुपये की ईएमआई भरनी होंगी. एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
होंडा की इस बाइक में 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन मिलता है. जो 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के मुताबिक, होंडा की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चल सकती है. अगर आप एक बार टंकी फुल करा लेते हैं तो करीब 700 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
3 सितंबर को लॉन्च होने जा रही Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी सिर्फ इतनी, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















