एक्सप्लोरर
प्रीमियम फीचर्स से लैस MG M9 भारत में हुई लॉन्च, Kia Carnival को दे सकती है कड़ी टक्कर
MG M9 Electric Limousine: एमजी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक लिमोजीन 10 अगस्त 2025 से डिलीवरी के लिए उपबल्ध होगी. आइए इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

भारत में लॉन्च हुई MG M9 इलेक्ट्रिक लिमोजीन
Source : social media
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक प्रेसिडेंशियल लिमोजीन MG M9 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये कार खासकर उन लोगों के लिए है, जो लग्जरी और एडवांस टेक्नोलॉजी का परफेक्ट बैलेंस चाहते हैं. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये रखी गई है और ये कार 10 अगस्त 2025 से डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी. मार्केट में ये गाड़ी किआ कार्निवल को कड़ी टक्कर दे सकती है. आइए इसके फीचर्स, लुक और रेंज पर एक नजर डालते हैं.
कैसा है डिजाइन और एक्सटीरियर?
- MG M9 तीन कलर (पर्ल लस्टर व्हाइट, मेटल ब्लैक और कंक्रीट ग्रे) में उपलब्ध है. इसके लुक को शानदार बनाने के लिए बोल्ड ट्रेपोजॉइडल मेश ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड डीआरएल दिए गए हैं. गाड़ी में पीछे की ओर वॉटरफॉल स्टाइल एलईडी टेललाइट्स इसका लुक और भी खास बनाते हैं. साथ ही 19-इंच के सेल्फ-सीलिंग टायर्स (ContiSeal) और हीटेड ORVMs दिए गए हैं.
शानदार इंटीरियर
- MG M9 का इंटीरियर इतना शानदार है कि इसमें बैठते ही आपको प्रेसिडेंशियल सैलून जैसा फील मिलता है. इसमें 16-तरफा एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं जो 8 अलग-अलग मसाज मोड्स के साथ आती हैं. हीटिंग और वेंटिलेशन की सुविधा भी इन सीट्स में मौजूद है, जिससे सफर बेहद कंफर्टेबल बनता है. इन सीट्स को इंटेलिजेंट आर्मरेस्ट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता है. इसके अलावा 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल यॉट-स्टाइल सनरूफ के कारण अंदर का माहौल और भी अट्रैक्टिव बन जाता है.
- MG M9 में 13 स्पीकर का एक प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें सबवूफर और एम्पलीफायर भी शामिल हैं. सीट्स Cognac Brown कलर की प्रीमियम लेदर से बनी हैं, जो इसकी लग्जरी को और बढ़ा देती हैं. कार में 1720 लीटर तक का स्टोरेज स्पेस और 55 लीटर का फ्रंट ट्रंक (फ्रंक) दिया गया है.
परफॉर्मेंस और सेफ्टी
- परफॉर्मेंस की बात करें तो MG M9 में 90 kWh की एडवांस NMC बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 548 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 245 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फास्ट चार्जिंग से यह SUV सिर्फ 30 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज हो सकती है.
- MG M9 में Euro NCAP और ANCAP दोनों की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और हाई-स्ट्रेंथ स्टील बॉडी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक बेहतर फैमिली कार बनाते हैं.
ये भी पढ़ें:-
3 सितंबर को लॉन्च होने जा रही Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी सिर्फ इतनी, जानें डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL





















