अमृतसर में अज्ञात युवकों ने वकील लखविंदर सिंह को कोर्ट जाते वक्त मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Punjab News: अमृतसर के जंडियाला गुरु में तीन युवकों ने वकील लखविंदर सिंह पर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पंजाब के अमृतसर के जंडियाला गुरु से एक मामला सामने आया है, जहां तीन युवकों द्वारा गोली मारे जाने से एक वकील गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसके बाद घायल वकील को अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
इस बारे में बात करते हुए अमृतसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैनी और जंडियाला विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरभजन ईटीओ ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे गांव के पार्षद के भाई, हमारे परिवार के वकील लखविंदर सिंह को जंडियाला गुरु से अमृतसर कोर्ट जाते समय गोली मार दी गई, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,.
लेकिन इन तत्वों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे ऐसी घटनाओं से बच निकलेंगे. पुलिस और क़ानूनी समुदाय के साथ-साथ सरकारी प्रतिनिधि भी परिवार के साथ खड़े हैं, अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा और परिवार को न्याय मिलेगा.
इस संबंध में डीएसपी रविंदरपाल सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जंडियाला गुरु निगम में एक सरकारी वकील पर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने गोलियां चलाई हैं और घटनास्थल पर पांच खोल मिले हैं.
अमृतसर कोर्ट की ओर आ रहे वकील को दो गोलियां लगने के कारण अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ़िलहाल ऑपरेशन के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पंजाब लैंड पूलिंग स्कीम: सीएम भगवंत मान का विपक्ष पर पलटवार, 'जमीन जबरन अधिग्रहित नहीं की जाएगी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















