एक्सप्लोरर
कभी सोचा है की-बोर्ड पर इधर-उधर क्यों लिखे होते हैं अल्फाबेट्स? पढ़िए इसे क्यों और किसने बनाया
क्या अपने कभी सोचा है कि किसी कीबोर्ड में QWERTY फॉर्मेट में ही की (Key) क्यों होती हैं? यहां हम आपको इस फॉर्मेट के पीछे की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.

QWERTY लेआउट का इतिहास
1/5

आपने देखा होगा कि कीबोर्ड पर अक्षरों का चयन सीधे ABCD क्रम में न होकर QWERTY में होता है. QWERTY सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला कीबोर्ड लेआउट है.
2/5

QWERTY कीबोर्ड का आविष्कार 1873 में क्रिस्टोफर लैथम शोल्स ने किया था, जो एक ऐसा कीबोर्ड बनाने की कोशिश कर रहे थे जो टाइपिंग स्पीड में सुधार करे और टाइपराइटर की कुंजियों को भी जाम होने से रोके.
3/5

QWERTY लेआउट का एक अन्य कारण लोगों के लिए टाइपिंग को आसान बनाना था, जिससे टाइपिस्ट लेटर को जल्दी और आसानी से ढूंढ सके.
4/5

समय के साथ, QWERTY कीबोर्ड लेआउट अधिकतर टाइपराइटर में इस्तेमाल किया जाने लगा और फिर इसे कंप्यूटर कीबोर्ड के लिए भी अपनाया गया.
5/5

QWERTY लेआउट की कई आलोचनाएं भी हुई कि यह टाइपिंग स्पीड को कम कर देता है, लेकिन इसके बावजूद भी लेआउट आज तक सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला कीबोर्ड लेआउट बना हुआ है.
Published at : 24 Feb 2023 03:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion