Honda की इस बाइक को डेली खरीद रहे 5 हजार ग्राहक! जानिए कीमत और माइलेज
Honda Shine Mileage: होंडा शाइन का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 55 kmpl है. ये बाइक 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है, जिससे एक बार फुल कराने पर करीब 575 किमी तक आसानी से चलाया जा सकता है.

भारतीय बाजार में Hero Splendor के बाद होंडा शाइन को बेस्ट अफॉर्डेबल माइलेज बाइक के तौर पर जाना जाता है. इस बाइक की पॉपुलैरिटी आप इस बाइक के बिक्री आंकड़ों से लगा सकते हैं. इस बाइक को पिछले महीने 1,43,218 नए ग्राहकों ने खरीदा है, यह पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी को दर्शाता है.
Honda Shine 100 की कीमत लगभग 67 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. होंडा शाइन के 2025 मॉडल में फुली डिजिटल डैश लगाया गया है. यह बाइक बजट राइडर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.
Honda Shine में मिलते हैं ये फीचर्स
अपडेट के साथ ही रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एप्टी डिस्प्ले जैसे कई नए फीचर शामिल हो गए हैं. होंडा की इस बाइक में डैश के पास में ही USB- टाइप C पोर्ट लगाया गया है, जिससे मोबाइल फोन को बाइक पर सफर करते हुए भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
Honda Shine का इंजन और माइलेज
होंडा शाइन में लगा इंजन भी अपडेट हो गया है. इसके साथ में लेटेस्ट OBD-2B नॉर्म्स जोड़ा गया है. लेकिन इंजन के अपडेट होने के बाद भी इससे पहले जितनी ही पावर और टॉर्क मिलता है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
होंडा शाइन 125 का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 55 kmpl है. ये बाइक 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इस बाइक को करीब 575 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है. जबकि Honda Shine 100 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिसे फुल कराने पर आसानी से 700 KM तक की यात्रा की जा सकती है. हालांकि यह माइलेज राइडिंग कंडीशन्स, ट्रैफिक और रखरखाव पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Nexon या Mahindra XUV 3XO, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन-सी SUV बेहतर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























