Hariyali Teej 2025 Puja Live: हरियाली तीज व्रत पूजा विधि, मुहुर्त, मंत्र, उपाय और महत्व
Hariyali Teej 2025 Puja Muhurat Live: 27 जुलाई को हरियाली तीज है. पति की लंबी आयु और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत किया जाता है, ऐसे में त्योहार से जुड़ी समस्त जानकारी आप यहां देख सकते हैं.
LIVE

Background
Hariyali Teej 2025 Live: शिव और पार्वती के मिलन का प्रतीक हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को है. यह दिन केवल एक व्रत नहीं पर्व भी है जो विवाह और समृद्धि का संदेश देता है. इस दिन सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए स्त्रियां पूरे दिन व्रत रखती हैं और झूला झूलती हैं, हरे रंग की साड़ी-चूड़ी पहनती हैं. गीत गाती हैं.
ये त्योहार उत्सव, प्रेम और प्रकृति की रौनक का प्रतीक माना जाता है. जिन लड़कियों के विवाह में विलंब हो रहा है या फिर सुयोग्य जीवन नहीं मिल रहा तो हरियाली तीज का व्रत जरुर करें.
हरियाली तीज की तिथि
हरियाली तीज हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.
- तृतीया तिथि शुरू: 26 जुलाई 2025 को रात 10:41 बजे
- तृतीया तिथि समाप्त: 27 जुलाई 2025 को रात 10:41 बजे
इस दिन रवि योग और शिव योग का शुभ संयोग भी रहेगा.
पहली बार कैसे रखें हरियाली तीज व्रत ?
अगर आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत रख रहे हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह व्रत निर्जला और निराहार होता है, अन्न-जल का त्याग कर ही माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी और 108वें जन्म में भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था. ऐसे में पहली बार जैसे व्रत करने का संकल्प लें उसका पालन हर साल करें. ये व्रत बीच में तोड़ा नहीं जाता है.
हरियाली तीज की परंपरा
हरियाली तीज पर झूला झूलने और लोकगीत गाने की परंपरा है. यह नवविवाहित महिलाओं और सुहागिनों के लिए खुशी और उल्लास का प्रतीक है. यह परंपरा दांपत्य जीवन में खुशियां और ताजगी भरती है, जिससे पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत होते हैं और वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है.
हरियाली तीज का महत्व
यह दिन महिलाओं को अपने जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करने, रिश्तों को और मजबूत करने और संस्कृति से जुड़ने का अवसर देता है. इस दिन का व्रत अखंड सौभाग्य और मनचाहा वर पाने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
Hariyali Teej 2025 Importance: हरियाली तीज का महत्व क्या है?
हरियाली तीज का पर्व सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए खुशी से मनाया जाता है. आज सुहागिन महिलाएं हरी चूड़ियों, मेंहदी और पारंपरिक परिधानों में सजी दिख रही हैं.
पूजा का शुभ मुहूर्त
आज हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा. इस समय भगवान शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है.
महिलाओं की उत्सव तैयारी
बाजारों में मेंहदी और हरी चूड़ियों की खूब रौनक है. महिलाएं पारंपरिक गीतों और झूलों के साथ तीज मना रही हैं.
तीज विशेष व्रत कथा
हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की कथा सुनना और उनका स्मरण करना शुभ माना जाता है. कथा सुनने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है.
हरियाली तीज के फैशन ट्रेंड्स
इस बार ग्रीन और गोल्ड कॉम्बिनेशन की साड़ियां और लहंगे महिलाओं के बीच खास पसंद बने हैं.
झूला और लोकगीत
गांवों और शहरों में झूला झूलने और लोकगीत गाने की परंपरा आज भी जारी है. महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ माहौल को रंगीन बना रही हैं.
सोशल मीडिया पर तीज का जलवा
#HariyaliTeej आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. महिलाएं अपनी पूजा की तस्वीरें और मेंहदी डिजाइन शेयर कर रही हैं.
विशेष पकवान
हरियाली तीज पर घेवर, मालपुआ, और मिठाइयों का स्वाद घरों में छाया हुआ है. मार्केट में घेवर की डिमांड सबसे ज्यादा है.
Hariyali Teej 2025 Pujan Mantra: हरियाली तीज पूजा मंत्र
- ॐ नमः शिवाय।।
- ॐ उमामहेश्वराभ्यां नमः।।
- हे गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया। तथा मां कुरु कल्याणि कांत कांता सुदुर्लभाम।।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















