अंक ज्योतिष
मूलांक 2 : आज का अंक राशिफल (Mulank 2 Rashifal Daily)
5 दिसंबर 2025 शुक्रवार: मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन मानसिक शांति, बेहतर निर्णय क्षमता और भावनात्मक संतुलन लेकर आएगा. अपने कामों को सहजता से पूरा कर पाएंगे और कई जगह सहयोग भी प्राप्त होगा.
रिश्ते और परिवार: परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल मजबूत रहेगा. साथ ही कोई पुराना तनाव भी खत्म हो सकता है.
सेहत: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन अधिक सोच-विचार से मानसिक थकान महसूस हो सकती है.
वैवाहिक जीवन: पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा. बातचीत में मधुरता बनी रहेगी, जिससे संबंध मजबूत होंगे.
आर्थिक स्थिति: धन संबंधी मामलों में स्थिरता बनी रहेगी. किसी रुके हुए काम में प्रगति हो सकती है जिससे आर्थिक लाभ मिलने के संकेत हैं.
Top Stories







































