अंक ज्योतिष
मूलांक 2 : आज का अंक राशिफल (Mulank 2 Rashifal Daily)
8 दिसंबर 2025 सोमवार: मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन संवेदनशीलता और महत्वपूर्ण कामों को करने में मन एकाग्र रहेगा. किसी करीबी से सकारात्मक बातचीत आपको मानसिक शांति देगी.
रिश्ते और परिवार: घर में सामंजस्य रहेगा और किसी पुराने मतभेद में मिठास लौटेगी. परिवार का सहयोग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा.
सेहत: हलक़ी थकान महसूस हो सकती है पर संतुलित दिनचर्या से जल्दी ठीक महसूस करेंगे.
वैवाहिक जीवन: जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा और आप दोनों के बीच समझ बढ़ेगी. छोटे-से सरप्राइज से रिश्ते में नयापन आएगा.
आर्थिक स्थिति: फाइनेंशियल स्थितियां स्थिर रहेंगी और छोटे लाभ की संभावना बनेगी. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखना फायदेमंद होगा.
Top Stories





































