एक्सप्लोरर
Numerology: भाग्यांक 2 वालों के लिए खुशखबरी! चंद्रमा को मजबूत करने के ये आसान उपाय दिला सकते हैं नौकरी में तरक्की!
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार भाग्यांक 2 वाले व्यक्तियों के करियर में प्रगति का आधार चंद्रमा है. अगर चंद्रमा संतुलित हो, तो नौकरी में स्थिरता, सम्मान और तरक्की तेजी से मिलती है.
भाग्यांक 2
1/6

अंक ज्योतिष के मुताबिक अगर किसी भी इंसान को अपना भविष्य या जीवन में आने वाले पलो के बारे में जानना है तो उसके भाग्यांक से पता लगाया जा सकता है. भाग्यांक निकालने के लिए व्यक्ति के जन्म तारीख, साल और नाम आदि का गणितीय विश्लेषण किया जाता है. आज हम भाग्यांक 2 के करियर में तरक्की से जुड़े उपाय के बारे में जानेंगे.
2/6

भाग्यांक 2 के जातकों का स्वामी चंद्रमा होता है. जिसे भावनाओं और मानसिक स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. अगर किसी व्यक्ति का चंद्रमा कमज़ोर हो तो मान-सम्मान और तरक्की में दिक्कतें आ सकती हैं. वहीं अगर चंद्रमा मजबूत हो तो नौकरी और जीवन में तरक्की के रास्ते तेजी से खुलते हैं. ऐसे में भाग्यांक 2 वाले लोगों के करियर में कोई तरक्की नहीं हो रही तो उनके लिए कुछ सरल उपाय हैं.
3/6

भाग्यांक 2 वाले लोगों को अगर नौकरी में स्थिरता या तरक्की नहीं मिल रही तो, वे सोमवार का व्रत रख शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें. यह करने से उन्हें मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा और निर्णय लेने में आसानी होगी.
4/6

चांद का रंग भी सफेद होने की वजह से सोमवार के दिन सफेद कपड़े पहनना और अपने डेस्क पर कोई सफेद रंग का समान रखना शुभ होता है. इससे मन शांत रहता है और कार्यस्थल पर आने वाली परेशानियां कम होती हैं.
5/6

चंद्रमा का धातु चांदी होने के कारण इससे बेहद शुभ माना जाता है. भाग्यांक 2 वाले लोग किसी अनुभवी ज्योतिषी की सलाह लेकर चांदी की अंगूठी या ब्रेसलेट धारण कर सकते हैं. यह न सिर्फ मन को स्थिर करता है, बल्कि नकारात्मक सोच को भी कम करता है, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका फोकस और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होते हैं.
6/6

इसके साथ-साथ सुबह सूर्य को जल अर्पित करना और हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना गया है. यह व्यक्ति में साहस, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है. जब व्यवहार और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है, तो नौकरी में पहचान और तरक्की के अवसर भी अपने आप बढ़ जाते हैं.
Published at : 30 Nov 2025 07:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























