अंक ज्योतिष
मूलांक 2: आज का अंक राशिफल (Mulank 2 Rashifal Daily)
3 दिसंबर 2025 बुधवार, मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन भावनात्मक संतुलन और रचनात्मकता से भरा रहेगा। मन कई दिशाओं में भटक सकता है, लेकिन सही निर्णय लेने की क्षमता बनी रहेगी. किसी काम को पूरी निष्ठा से करने पर अच्छा परिणाम मिलेगा.
बिजनेस राशिफल: बिजनेस में आज नई प्लानिंग और निवेश का योग है, लेकिन बिना रिसर्च जल्दबाज़ी न करें. व्यापारिक यात्रा सफल होगी और किसी बड़े अटके काम का हल आसानी से मिल सकता है. अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है.
जॉब/करियर राशिफल: अनएंप्लॉयड जातकों के लिए आज का दिन इंटरव्यू देने हेतु शुभ है. आपका फर्स्ट इंप्रेशन ही चयन का रास्ता बनाएगा, इसलिए तैयारी मजबूत रखें. नौकरीपेशा लोगों को किसी भी प्लानिंग या कार्यनीति को लागू करने से पहले उसके हर पक्ष को सोच-समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए, अन्यथा गलती होने की संभावना है.
धन राशिफल: घर-परिवार और संतान से संबंधित खर्च बढ़ सकते हैं. लग्ज़री वस्तुओं पर भी खर्च होने के संकेत हैं. खर्च नियंत्रण में रखेंगे तो वित्तीय स्थिरता बनी रहेगी.
लव और फैमिली राशिफल: लव लाइफ में मिठास रहेगी. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा. परिवार में शांति का माहौल रहेगा, बस खर्चों पर संयम जरूरी है.
Top Stories







































