अंक ज्योतिष
मूलांक 6 : आज का अंक राशिफल (Mulank 6 Rashifal Daily)
5 दिसंबर 2025 शुक्रवार: मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला लेकिन सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा. मन में नई ऊर्जा का संचार होगा और आप अपने कामों को संतुलन व समझदारी से पूरा करने में सफल रहेंगे.
रिश्ते और परिवार: परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. घर में सामंजस्य बढ़ेगा और किसी पुराने मुद्दे पर सुलह होने की संभावना है.
सेहत: सेहत सामान्य रहेगी लेकिन थकान और हल्की कमजोरी महसूस हो सकती है. खानपान हल्का रखें और पानी की मात्रा बढ़ाएं.
वैवाहिक जीवन: जीवनसाथी के साथ व्यवहार मधुर रहेगा. आपसी समझ, प्यार और सपोर्ट बढ़ेगा. किसी छोटी बात पर बहस टाल दें, इससे रिश्ते में और मधुरता आएगी.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से दिन अनुकूल रहेगा. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है.



















