अंक ज्योतिष
मूलांक 3 : आज का अंक राशिफल (Mulank 3 Rashifal Daily)
5 दिसंबर 2025 शुक्रवार: मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन नए अवसरों से भरा हुआ रहेगा. व्यापार में जो अटका हुआ काम था, वह दूर होगा और आप नए उत्साह के साथ कामों को आगे बढ़ाएंगे.
रिश्ते और परिवार: परिवार में सामंजस्य बढ़ेगा और परिजनों से सहयोग प्राप्त होगा. किसी पुराने मतभेद का समाधान भी संभव है.
सेहत: सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन काम के दबाव से थकान महसूस हो सकती है. खान-पान संतुलित रखें और नींद पूरी लें.
वैवाहिक जीवन: जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर रहेगा. साथ में किसी योजना पर चर्चा हो सकती है जिससे वैवाहिक जीवन में भावनात्मक निकटता बढ़ेगी.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक पक्ष स्थिर रहेगा. रुके हुए पैसे मिलने की संभावना है. किसी नए कार्य या निवेश की योजना बन सकती है, लेकिन सोच-समझकर कदम उठाएं.



















