अंक ज्योतिष
मूलांक 7: आज का अंक राशिफल (Mulank 7 Rashifal Daily)
आज मूलांक 7 वालों का मन आध्यात्मिक और चिंतनशील रहेगा. आप अकेले रहकर सोच-विचार करना पसंद करेंगे. परिवार के लोग आपके व्यवहार को थोड़ा अलग समझ सकते हैं. किसी बुजुर्ग सदस्य से ज्ञानवर्धक बातचीत हो सकती है.
सेहत के मामले में आज मानसिक थकान, नींद की कमी या सिर भारी रहने की शिकायत हो सकती है. ध्यान, योग और प्रकृति के करीब रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. ज्यादा सोच-विचार से बचें.
वैवाहिक जीवन में आज दूरी महसूस हो सकती है. जीवनसाथी को लगेगा कि आप उनसे भावनात्मक रूप से दूर हैं. अपने मन की बात साझा करें. अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन आत्ममंथन का है, कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें.
कार्यक्षेत्र में आज पढ़ाई, रिसर्च, लेखन, आईटी या आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. आर्थिक मामलों में जोखिम न लें और निवेश सोच-समझकर करें.
Top Stories






































