एक्सप्लोरर
Relationship Numerology: क्यों इस मूलांक की महिलाएं बनती हैं शादीशुदा जीवन की लीडर?
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष मानता है कि एक खास मूलांक वाली लड़कियां रिश्तों को समझने और संभालने में बेहद कुशल होती हैं. अपनी समझ, प्यार और बुद्धिमानी से वे पार्टनर का दिल और भरोसा आसानी से पा लेती हैं.
क्यों इस मूलांक की महिलाएं बनती हैं शादीशुदा जीवन की लीडर?
1/5

अंक ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और जीवन से जुड़ी कई बातें बताता है. जन्मतिथि के आधार पर निकाला गया यह अंक इंसान की सोच, व्यवहार, पसंद-नापसंद और उसके भविष्य की दिशा को समझने में मदद करता है. इसी क्रम में मूलांक 5 की लड़कियों का स्वभाव काफी खास माना जाता है, क्योंकि उनमें एक अलग तरह का आकर्षण और प्रभाव देखने को मिलता है.
2/5

मूलांक 5 की लड़कियां क्यों मानी जाती हैं विशेष? जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. इस अंक का स्वामी ग्रह ‘बुध’ है, जो बुद्धि, संवाद, चतुराई और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. बुध का प्रभाव इनके व्यक्तित्व में साफ दिखाई देता है, वे तेज दिमाग वाली, फुर्ती से निर्णय लेने वाली और बहुत व्यवस्थित सोच रखने वाली होती हैं.
Published at : 25 Nov 2025 06:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























