अंक ज्योतिष
मूलांक 3: आज का अंक राशिफल (Mulank 3 Rashifal Daily)
आज मूलांक 4 वालों को थोड़ा संयम रखने की जरूरत है. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है. आप अपनी ही बात पर अड़े रहेंगे, जिससे विवाद बढ़ सकता है. बेहतर होगा कि दूसरों की भावनाओं को भी समझें.
सेहत के मामले में आज कमर दर्द, जोड़ों में तकलीफ या थकान रह सकती है. लंबे समय तक बैठने से बचें और हल्की एक्सरसाइज करें. तनाव आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है, इसलिए मानसिक शांति बनाए रखना आवश्यक है.
वैवाहिक जीवन में आज थोड़ी खटास आ सकती है. जीवनसाथी से मतभेद उभर सकते हैं, लेकिन बातचीत से समाधान संभव है. अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन सामान्य है, कोई खास संकेत नहीं मिलेंगे.
कार्यस्थल पर आज मेहनत अधिक और परिणाम थोड़े देर से मिलेंगे. बॉस या वरिष्ठ अधिकारी आपसे ज्यादा अपेक्षा रख सकते हैं. आर्थिक रूप से दिन संतुलित रहेगा, लेकिन भूमि, मकान या वाहन से जुड़े फैसले आज टालना बेहतर रहेगा.
Top Stories







































