एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं इमारतों पर क्यों ढका जाता है हरे रंग का कपड़ा? बेहद दिलचस्प है ये वजह

इमारत पर हरा कपड़ा
1/6

अक्सर आपने सफर के दौरान या यूं ही अपने आसपास गंगनचुंबी इमारते देखी होंगी. साथ ही देखा होगा की इन इमारतों को हरे रंग के कपड़े से ढका जाता है. हरे रंग का ये कपड़ा एक ऐसी चीज है जो कंस्ट्रक्शन साइट पर तमाम जरूरी चीजों के साथ देखा जाता है.
2/6

क्या आप जानते हैं कि आखिर इन कंस्ट्रक्शन साइट पर इमारतों को हरे कपड़े से ही क्यों ढका जाता है? किसी और कपड़े से क्यों नहीं ढका जाता है? क्या ये हरे रंग का कपड़ा देखकर आपके जहन में ये सवाल आया? चलिए आज आपको बताते हैं कि इस हरे रंग के कपड़े के पीछे की कहानी.
3/6

जहां भी बिल्डिंग बननी शुरू होती है, वहां कंस्ट्रक्शन साइट पर भारी मात्रा में धूल और बिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सिमेंट उड़ते हैं. इसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ी मुसिबत हो जाती है. लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए बन रही बिल्डिंग को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है. ताकी उससे निकलने वाली धूल मिट्टी बाहर नहीं आ सके.
4/6

आपके दिमाग में अभी तक यह सवाल घूम रहा होगा कि लाल और सफेद कपड़े से इमारत को क्यों नहीं ढका जाता. आखिर हरा रंग ही क्यों? तो इसका सीधा सा जवाब है कि हरा रंग दूर से ही दिखाई देता है. साथ ही रात में ये थोड़ी सी रोशनी में भी रिफलेक्ट हो जाता है. इसलिए बन रही बिल्डिंगों को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है.
5/6

अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग को हरे कपड़े से ढकने के पीछे की वजह यह बताई जाती है कि ऊंचाई पर काम करने वाले वर्कर का ध्यान न भटके या फिर खुद को अचानक से इतनी ऊंचाई पर देखकर वो विचलित ना हो. ऐसे में बिल्डिंग को कपड़े से ढक दिया जाता है.
6/6

इसके साथ ही इसका एक और कारण ये भी बताया जाता है कि बाहर के लोग भी लगातार ऊंची इमारतों को देखते रहते हैं. ऐसे में वहां काम कर रहे लोगों पर किसी तरह का मानसिक दबाव न बने. इसलिए बन रही बल्डिंग को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है.
Published at : 08 Mar 2022 10:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स