एक्सप्लोरर
6 साल बाद नए अवतार में लॉन्च हुई Renault Triber, जानिए पहले मॉडल से कितनी बदली?
Renault Triber Facelift: नई रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट को अब पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है. आइए जानें इसमें क्या नया देखने को मिलने वाला है.

नई रेनॉल्ट ट्राइबर में देखने को मिला बड़ा बदलाव
Source : Somnath Chatterjee
Renault ने अपनी नई Triber फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. इस कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, क्योंकि इसे बाजार में आए हुए लगभग 6 साल हो चुके हैं. हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले जैसा ही 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72hp की पावर देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है.
एक्सटीरियर डिजाइन में क्या बदला?
- नई Triber में अब पहले से ज्यादा सुरक्षा और नए एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स जोड़े गए हैं. बाहर से देखें तो इसमें नया बम्पर, नया हुड, और LED DRLs के साथ नई ग्रिल मिलती है. साथ ही इसमें नए स्लैट्स वाली ग्रिल और नया Renault लोगो भी जोड़ा गया है. कार अब पुराने मॉडल से ज्यादा प्रीमियम लगती है और इसके 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स भी अच्छे दिखते हैं. पीछे की ओर इसमें अब कनेक्टेड टेललाइट्स और थोड़ी नीचे दी गई Triber बैजिंग है.
इंटीरियर में क्या है नया?
- इंटीरियर की बात करें तो नई Triber में काफी बदलाव किए गए हैं, जिससे ये पहले की तुलना में और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बन गई है. अब इसमें 8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, नया डैशबोर्ड डिजाइन और अपहोल्स्ट्री कलर थीम इसे एक प्रीमियम टच देते हैं.
- फीचर्स की बात करें तो अब इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग मिरर (वेलकम और गुड बाय सीक्वेंस के साथ), स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी शामिल किए गए हैं, जो पहले केवल रियर में उपलब्ध थे. इन सभी फीचर्स के साथ Triber अब केवल लुक्स में ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी कहीं बेहतर बन चुकी है.
Triber की नई कीमत क्या है?
- Triber में पहले की तरह ही 5, 6 और 7 सीटर लेआउट का ऑप्शन है. इसमें रियर एसी वेंट और 5-सीटर वर्जन में 600 लीटर से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है. नई Triber की कीमत अब 6.2 लाख रुपये से शुरू होकर 9.16 लाख रुपये तक जाती है. यह अभी भी भारत की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट MPV मानी जा रही है.
- पुराने मॉडल की तुलना में इसमें अब ज्यादा सेफ्टी, फीचर्स और बेहतर डिजाइन है, लेकिन इंजन पहले जैसा ही है. गौर करने वाली बात है कि Triber में अभी भी टर्बो पेट्रोल ऑप्शन नहीं है, जैसा कि Kiger में भी नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें: कितनी सैलरी होने पर मिल जाएगी Toyota Innova Crysta? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा
Source: IOCL























