एक्सप्लोरर
इस तस्वीर में कितने गोल घेरे हैं? देखो और बताओ, आंखें नहीं दिमाग घुमा देगा ये मैजिक
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें छोटे-छोटे काले और सफेद स्क्वायर टाइल्स की पैटर्न बनाई गई है. पहली नजर में ये बस एक साधारण डिजाइन लगती है, लेकिन इसमें कुछ गोल घेरे छुपे हुए हैं इसे ढूंढना है.
1/6

यह फोटो सिर्फ आंखों का खेल नहीं है, बल्कि हमारे मस्तिष्क के सतर्क रहने की क्षमता की परीक्षा लेती है. जैसे-जैसे आप इसे ध्यान से देखते हैं, आपका ध्यान पैटर्न से हटकर असली आकृतियों पर टिका रहना सीखता है. ये एक छोटी लेकिन मजेदार मानसिक कसरत है.
2/6

इस ऑप्टिकल इमेज में कुल कितने सर्कल छुपे हुए हैं ये पता लगाना ही आपके लिए चुनौती है. अगर आप इन्हें जल्दी पहचान पाए, तो बधाई! आपकी तीव्र दृष्टि और तेज ध्यान क्षमता है.
3/6

वीडियो या इमेज को ध्यान से देखें- आप पाएंगे कि इसमें गोलों की संख्या को आप आसानी से गिनने लगेंगे. हालांकि ये इतना आसान नहीं है जितना आपको लग रहा है.
4/6

आपके पास वक्त केवल 12 सेकंड का है. क्या आप इसे पहचान पाए? थोड़ा और जोर डालिए. आप इसे आसानी से कर लेंगे.
5/6

इस तस्वीर में छिपे सर्कल को खोजने वाला वाकई में चील की आखों का मुहाफिज है और उसे कुदरत ने सबसे तेज आंखों बख्शी हैं.
6/6

चलिए हम ही आपको इसका जवाब दे देते हैं. इस तस्वीर का सही जवाब है 4. जी हां, आखिरी तस्वीर देखने पर आपको भी सारा खेल समझ आ जाएगा.
Published at : 19 Jun 2025 06:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























