तेलंगाना के बीकॉम के छात्र भुक्या यशवंत ने मणिपुर की सबसे ऊंची चोटी माउंट इसो पर चढ़ाई की है.

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Social Media

माउंट इसो चोटी मणिपुर के सेनापति जिले में स्थित है, जो बहुत फेमस है.

Image Source: ABP LIVE AI

भुक्या यशवंत ने पिछले 10 दिन में त्रिपुरा की सबसे ऊंची चोटी बेत्लिंगछिप की भी चढ़ाई की है.

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की माउंट गोरीचेन पर भी चढ़ाई कर ली है.

Image Source: ABP LIVE AI

यशवंत ने कहा देशभर में हजारों लोग सट्टेबाजी ऐप के आदी होकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

उन्होंने कहा कि युवक दिन पर दिन नशे की लत ओर तेजी से बढ़ रही है.



उन्होंने आगे बताया मैं पर्वतारोहण के प्रति अपने जुनून को जोड़कर इन बुराइयों के खिलाफ सामाजिक संदेश फैलाना चाहता हूं.

Image Source: Social Media

बता दें कि यशवंत ने माउंट इसो की चढ़ाई असम राइफल्स के दो अधिकारियों के साथ की थी.

Image Source: Social Media

अब उनका उद्देश्य देश के हर राज्य की सबसे ऊंची चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है.

Image Source: Social Media

यशंवत अपने इस मिशन को हर शिखर पर तिरंगा अभियान के तहत पूरा करना चाहते हैं.

Image Source: Social Media