सीएम उमर अब्दुल्ला करने जा रहे हैं कैबिनेट विस्तार, इस हिंदू नेता की होगी छुट्टी, 4 को मिलेगी एंट्री
Omar Abdullah Cabinet Expansion: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला इस सप्ताह के आखिरी तक कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. कैबिनेट में चार नेताओं को जगह मिल सकती है. वहीं एक नेता की छुट्टी हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कैबिनेट विस्तार करने जा रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूत्रों के मुताबिक, चार और नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर सरकार में वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित छह मंत्री हैं और नियमों के अनुसार चार और मंत्रियों के लिए जगह है. कैबिनेट का विस्तार सप्ताह के अंत तक हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस इस बार भी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी.
ये नेता हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता और उमर अब्दुल्ला के करीबी सहयोगी तनवीर सादिक को कैबिनेट में जगह मिलेगी. वो श्रीनगर के जदीबल से विधायक हैं.
- पूर्व आईएएस अधिकारी और तंगमार्ग से विधायक फारूक शाह को भी उत्तरी कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.
- सूत्रों के अनुसार, बिजबेहरा से विधायक डॉ. बशीर वीरी को कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है.
- बशीर वीरी पेशे से डॉक्टर हैं. सकीना इट्टू को प्रभार से मुक्त करते हुए वीरी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा जा सकता है.
- सांसद और प्रभावशाली गुज्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद के बेटे और कंगन से विधायक मियां मेहर अली को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
- लोलाब से तीन बार के विधायक रहे कैसर जमशीद लोन को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है.
- सीएम के सलाहकार नासिर सोगामी के कथित विरोध के बावजूद लोन को जगह दी जा सकती है.
- सोगामी भी लोलाब से हैं और कुपवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
सतीश शर्मा की होगी छुट्टी!
पार्टी के भीतर एनसी के मुख्य नेताओं के दबाव और मंत्री के रूप में उनके कथित रूप से फीके प्रदर्शन के कारण, मौजूदा मंत्री सतीश शर्मा को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की संभावना है. सतीश शर्मा छंब सीट से निर्दलीय लड़े थे और जीते. बाद में शर्मा नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए थे.
पूर्व आईएएस अधिकारी और तंगमार्ग से विधायक फारूक शाह को उनके दशकों के व्यापक अनुभव के आधार पर पर्यटन और सड़क और भवन विभाग दिए जाने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















