एक्सप्लोरर
तस्वीर में छिपे 3 अंतरों को पहचानिए...10 सेकंड में खोजने वालों को बधाई
न तीन अंतर को खोजने का दावा अगर आपने पहली ही बार में कर लिया है, तो समझिए आपकी नजर बाज जैसी तेज है. ऐसी स्पॉट द डिफरेंस पहेलियां न केवल मजेदार होती हैं बल्कि दिमागी चुस्ती बढ़ाने में भी मदद करती हैं.
सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिमागी कसरत करने वाली मजेदार 'स्पॉट द डिफरेंस' पहेली वायरल हो रही है. इस बार चुनौती एक मुर्गे की दो लगभग एक जैसी तस्वीरों में छुपे फर्क ढूंढने की है.
1/6

देखने में दोनों तस्वीरें एक जैसी लगती हैं, लेकिन अगर ध्यान से देखें तो इनमें 3 छोटे-छोटे अंतर हैं जो आपकी नजरें और दिमाग दोनों की परीक्षा लेते हैं.
2/6

एक रंगीन मुर्गा, पीछे जंगल का नजारा, आसमान में चमकता सूरज और जमीन पर फैली घास के साथ कुछ पत्थर. लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो इन तस्वीरों में कुल तीन छोटे-छोटे लेकिन साफ अंतर छिपे हैं, जिन्हें ढूंढना हर किसी के बस की बात नहीं.
Published at : 03 Jul 2025 06:40 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























