वायरल गर्ल मोनालिसा ने खोला कमाई का राज! जानकर चौंक जाएंगे आप

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा आज सोशल मीडिया स्टार बन गईं हैं

Image Source: mona_lisa_0007

बताया जा रहा है कि मोनालिसा को बॉलीवुड फिल्म का ऑफर भी मिल चुका है

Image Source: mona_lisa_0007

इसके अलावा 14 जून 2025 को उनका पहला म्यूजिक वीडियो सादगी रिलीज हुआ

Image Source: mona_lisa_0007

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, अब लाखों फॉलोअर्स और फैंस मोनालिसा की पर्सनल लाइफ और कमाई को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं

Image Source: mona_lisa_0007

इसी बीच मोनालिसा का एक इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें में मोनालिसा ने अपनी कमाई के बारे में बताया है

Image Source: mona_lisa_0007

वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी कमाई का राज बताते हुए कहा कि ये सब महाकाल और गंगा मैया की कृपा से हुआ है

Image Source: mona_lisa_0007

मोनालिसा ने बताया कि अभी थोड़ा-बहुत आ रहा है, और लोगों की बात सच हो जाए तो करोड़ों-अरबों भी आए तो अच्छा है

Image Source: mona_lisa_0007

हालांकि मोनालिसा ने अभी तक अपनी कमाई रिवील नहीं की है

Image Source: mona_lisa_0007

इसके अलावा मोनालिसा ने एक वीडियो में बताया कि वह मुंबई में घर खरीदना चाहती हैं और फिलहाल पैसे जमा कर रही हैं ताकि मुंबई में घर ले सकें

Image Source: mona_lisa_0007